नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट पराजित कर दिया। वहीं, भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन तकरीबन 20 महीने बाद वनडे में खेलने का मौका मिला। रवि अश्विन ने मार्नस लाबुशेन को आउट कर 611 दिनों बाद वनडे फॉर्मेट में पहला विकेट चटकाए। लेकिन जिस तरह से रवि अश्विन ने मार्नस लाबुशेन को आउट किया वो अब चर्चा का बिषय बना हुआ है। रवि अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने मार्नस लाबुशेन को स्टंप किया।
लगभग दो साल बाद वनडे खेलने उतरे आर अश्विन
रवि अश्विन ने इस मुकाबले में पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की। रवि अश्विन ने 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट चटकाए। दरअसल, भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद रवि अश्विन को टीम इंडिया में मौका दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर रवि अश्विन भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो विश्व कप टीम में शामिल शामिल किए जा सकते है।
पहला वनडे का हाल
भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जो कि विश्व कप के लिहाज से अहम है। बता दें कि भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्टेलियाई टीम ने 276 रन बनाए थे। रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शानदार शुरूआत मिली और दोनों ओपनर शुभमन गिल और गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ा। जिसके दम पर भारतीय टीम ने 5 विकेट से पहला वनडे जीता।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…