Advertisement

वर्ल्ड कप के बाद अब टी-20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, पांड्या बने नंबर-1 ऑलराउंडर

नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों का जलवा प्लेयर्स रैंकिंग में भी देखने को मिला है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने बुधवार को लेटेस्ट टी-20 प्लेयर्स रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में भारतीय टीम के हार्दिक पांड्या दो स्थान के फायदे के साथ […]

Advertisement
वर्ल्ड कप के बाद अब टी-20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, पांड्या बने नंबर-1 ऑलराउंडर
  • July 3, 2024 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों का जलवा प्लेयर्स रैंकिंग में भी देखने को मिला है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने बुधवार को लेटेस्ट टी-20 प्लेयर्स रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में भारतीय टीम के हार्दिक पांड्या दो स्थान के फायदे के साथ टी-20 के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं. पांड्या ने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क्स स्टोइनिस को पीछे छोड़ा है.

वर्ल्ड कप में पांड्या का बेहतरीन प्रदर्शन

बता दें कि अभी हाल ही में खत्म हुए टी-20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. पांड्या ने वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 11 विकेट झटके. इसके साथ ही 48 की औसत से 144 रन भी बनाए. बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में उन्होंने नाबाद 50 रन की शानदार पारी भी खेली.

टी-20 रैंकिंग में टॉप पर है टीम इंडिया

वहीं, भारतीय टीम की बात करें तो वह भी आईसीसी की रैंकिग में टॉप पर है. टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया 268 प्वाइंट्स के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टॉप पर बनी हुई है. भारतीय टीम के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम है, जिसके 256 प्वाइंट्स हैं. इसके बाद 253 प्वाइंट्स के साथ इंग्लैंड तीसरे और 252 प्वाइंट्स के साथ वेस्टइंडीज चौथे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें-

चैंपियन टीम इंडिया खुली बस पर करेंगी मुंबई का दौरा,एक बार फिर दिखेगा 16 साल पुराना नज़ारा

Advertisement