IND vs ENG: नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर थम गया है। गुरूवार को एडिलेड के मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइन मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट हरा दिया। इस शर्मनाक हार से टीम इंडिया के फैंस काफी भड़के हुए हैं। वो […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर थम गया है। गुरूवार को एडिलेड के मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइन मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट हरा दिया। इस शर्मनाक हार से टीम इंडिया के फैंस काफी भड़के हुए हैं। वो केएल राहुल और आर अश्विन को जमकर लताड़ रहे हैं। फैंस का सवाल है कि राहुल-अश्विन को टीम क्यों ढो रही है।
ग्रुप चरण में टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया के सेमीफाइन मैच में 10 विकेट से हारने पर फैंस गुस्साएं हुए हैं। उन्होंने टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव की मांग की है। फैंस रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को टीम का कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं, इसके साथ ही वह कोच राहुल द्रविड़ पर भी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
https://twitter.com/ImAkashPatil/status/1590657816456761345?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1590657816456761345%7Ctwgr%5Ee9f6ca0ae97cc8f6f41e19c24c0361173f5bd315%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.webdunia.com%2Ft20-world-cup-2022%2Fteam-india-fans-fumes-after-an-abject-surrender-against-english-side-at-adelaide-122111000068_1.html
Sack them both pic.twitter.com/kuvTi21Mct
— Varadraj Adya (@varadadya) November 10, 2022
It's time to sack Rohit and make hardik as captain of india pic.twitter.com/UW6sdwbBbp
— M. (@IconicKoh1i) November 10, 2022
बता दें कि भारतीय क्रिकेट फैंस टीम चयन को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि चहल जैसे बॉलर को टूर्नामेंट में बाहर बिठाना गलत फैसला था। कुछ फैंस ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने कभी टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है। इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया का कोच क्यो बनाया गया।
गौरतलब है कि आईसीसी टूर्नामेंटों में बड़े मैच हारने का टीम इंडिया का सिलसिला जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल मैच में मिली 10 विकेट से हार ने भारतीय टीम का 9 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया है। टीम इंडिया से ट्रॉफी जीतने की आस लगाए बैठे करोड़ो फैंस को भी इस हार बड़ा धक्का लगा है। बता दें कि भारतीय टीम द्वारा मिले 169 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए महज 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव