नई दिल्ली। श्रीलंकाई टीम का भारतीय दौरा पूरा हो चुका है। अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की मेजबानी करनी है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। आइए बताते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले बाइलेट्रल सीरीज का […]
नई दिल्ली। श्रीलंकाई टीम का भारतीय दौरा पूरा हो चुका है। अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की मेजबानी करनी है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। आइए बताते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले बाइलेट्रल सीरीज का पूरा शेड्यूल।
भारत बनाम श्रीलंका द्विपक्षीय श्रखंला के बीच में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले द्विपक्षीय टूर्नामेंट के लिए टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। इस भारत को न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।
बता दें कि न्यूजीलैंड जब भारत का दौरा करेगी, तो उसको यहां पर दो सीरीज खेलनी है। पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर दी गई है. वहीं दूसरी सीरीज तीन मैचों टी-20 श्रृंखला है जिसके लिए टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय वनडे टीम का न्यूजीलैंड के साथ वनडे श्रृंखला का आयोजन 18 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जाएगा। पहला मैच हैदराबाद, दूसरा रायपुर वहीं तीसरा मुकाबला मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। तीनों ही मुकाबला शुरु होने का समय दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा।
अगर बात टी-20 बाइलेट्रल सीरीज की करें तो तीन मैचों की ये श्रृंखला 27 जनवरी से 1 फरवरी तक खेली जाएगी। पहला टी-20 मुकाबला रांची, दूसरा मैच लखनऊ और तीसरा मैच अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तीनों ही मुकाबले की शुरुआत शाम 7.00 बजे होगी।
Team India: भारत को मिला नया सलामी बल्लेबाज, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मचाया तहलका
Virat Kohli: मैच जीतने के बाद कोहली का बड़ा बयान, कहा- “मुझे मुकाम हासिल करने की…”