नई दिल्ली: टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन ने संयुक्त अरब अमीरात एयरलाइंस पर जमकर भड़ास निकाली है. दरअसल शिखर धवन साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए अपने परिवार के साथ केपटाउन जा रहे थे लेकिन दुबई एयरपोर्ट पर अमीरात एयरलाइंस ने उनसे उनके बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट मांगा जोकि उनके पास नहीं था लिहाजा शिखर को अपनी पत्नी और बेटे को दुबई एयरपोर्ट पर छोड़कर ही केपटाउन जाना पड़ा. शिखर धवन ने ट्वीट कर इसके बारे में लिखा और अमीरात एयरलाइंस की आलोचना की.
उन्होंने अमीरात एयरलाइंस के बर्ताव को अनप्रोफेशनल करार देते हुए लिखा ‘अमीरात एयरलाइंस का बर्ताव बेहद ही अनप्रोफेशनल रहा. मैं अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका जा रहा था, लेकिन दुबई में मुझे बताया गया कि मेरी पत्नी और बच्चे दुबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान नहीं भर सकते. मुझसे एयरपोर्ट पर बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट और बाकी सारे दस्तावेज मांगे गए, जो कि उस वक्त मेरे पास नहीं थे’
शिखर धवन ने आगे लिखा कि ‘ मेरा परिवार अभी भी दस्तावेजों के इंतजार में दुबई एयरपोर्ट पर ही हैं. अमीरात एयरलाइंस ने इस तरह की जानकारी उस वक्त क्यों नहीं दी जब हम लोग मुंबई से उड़ान भर रहे थे. एयरलाइंस का एक कर्मचारी तो बिना वजह ही गुस्सा भी होने लगा’. शिखर के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व स्टार क्रिकेटर केविन पीटरसन भी इसी फेरिहस्त में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भी अमीरात पर अपनी भड़ास निकाल है. इस इंग्लिश क्रिकेटर ने ट्वीट कर लिखा कि अमीरात पहले आप मुझे फ्लाइट के लिए पिक करना भूल गए और फिर मेरा सामान दुबई में ही छोड़ दिया. मुझे कुछ ही घंटों में इंटरनेशनल टीवी पर ऑनएयर यानि लाइव जाना है. बिना कपड़ों के ये मैं कैसे करूंगा? मैं एमीरेट्स का फर्स्ट क्लास पैसेंजर और प्लेटीनम कार्ड मेम्बर हूं. हालांकि अमीरात ने उन्हें शॉपिंग कार्ड दिया जिसके बाद केवि पीटरसन ने अपने शो के लिए कपड़े की खरीदारी की.
रणजी फाइनल: विदर्भ के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ सेल्फी पर ट्रोल हुए ए. आर रहमान, यूजर्स ने किए फनी कमेंट्सट
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…