Advertisement
  • होम
  • खेल
  • शिखर धवन के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भड़के अमीरात एयरलाइंस पर

शिखर धवन के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भड़के अमीरात एयरलाइंस पर

शिखर के बाद इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी अमीरात पर भड़क गए है. इस इंग्लिश क्रिकेटर ने ट्वीट कर लिखा कि अमीरात पहले आप मुझे फ्लाइट के लिए पिक करना भूल गए और फिर मेरा सामान दुबई में ही छोड़ दिया.

Advertisement
शिखर धवन
  • December 30, 2017 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन ने संयुक्त अरब अमीरात एयरलाइंस पर जमकर भड़ास निकाली है. दरअसल शिखर धवन साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए अपने परिवार के साथ केपटाउन जा रहे थे लेकिन दुबई एयरपोर्ट पर अमीरात एयरलाइंस ने उनसे उनके बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट मांगा जोकि उनके पास नहीं था लिहाजा शिखर को अपनी पत्नी और बेटे को दुबई एयरपोर्ट पर छोड़कर ही केपटाउन जाना पड़ा. शिखर धवन ने ट्वीट कर इसके बारे में लिखा और अमीरात एयरलाइंस की आलोचना की.

उन्होंने अमीरात एयरलाइंस के बर्ताव को अनप्रोफेशनल करार देते हुए लिखा ‘अमीरात एयरलाइंस का बर्ताव बेहद ही अनप्रोफेशनल रहा. मैं अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका जा रहा था, लेकिन दुबई में मुझे बताया गया कि मेरी पत्नी और बच्चे दुबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान नहीं भर सकते. मुझसे एयरपोर्ट पर बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट और बाकी सारे दस्तावेज मांगे गए, जो कि उस वक्त मेरे पास नहीं थे’

शिखर धवन ने आगे लिखा कि ‘ मेरा परिवार अभी भी दस्तावेजों के इंतजार में दुबई एयरपोर्ट पर ही हैं. अमीरात एयरलाइंस ने इस तरह की जानकारी उस वक्त क्यों नहीं दी जब हम लोग मुंबई से उड़ान भर रहे थे. एयरलाइंस का एक कर्मचारी तो बिना वजह ही गुस्सा भी होने लगा’. शिखर के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व स्टार क्रिकेटर केविन पीटरसन भी इसी फेरिहस्त में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भी अमीरात पर अपनी भड़ास निकाल है. इस इंग्लिश क्रिकेटर ने ट्वीट कर लिखा कि अमीरात पहले आप मुझे फ्लाइट के लिए पिक करना भूल गए और फिर मेरा सामान दुबई में ही छोड़ दिया. मुझे कुछ ही घंटों में इंटरनेशनल टीवी पर ऑनएयर यानि लाइव जाना है. बिना कपड़ों के ये मैं कैसे करूंगा? मैं एमीरेट्स का फर्स्ट क्लास पैसेंजर और प्लेटीनम कार्ड मेम्बर हूं. हालांकि  अमीरात ने उन्हें शॉपिंग कार्ड दिया जिसके बाद केवि पीटरसन ने अपने शो के लिए कपड़े की खरीदारी की.

https://twitter.com/KP24/status/946635244106539013

https://twitter.com/KP24/status/946492595940737024

https://twitter.com/KP24/status/946489052957573120

https://twitter.com/KP24/status/946505301104017409

रणजी फाइनल: विदर्भ के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ सेल्फी पर ट्रोल हुए ए. आर रहमान, यूजर्स ने किए फनी कमेंट्सट

https://youtu.be/saNtqy9LtXI

https://youtu.be/9gFNv6KDhBQ

Tags

Advertisement