IND vs SRI: पहले वनडे में शतक जड़ने के बाद कोहली ने कही ये बात- ‘ मैच ऐसे खेलो, जैसे ….’

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला वनडे मुकाबला जीत लिया है। इस मैच में टीम इंडिया के जीत के हीरो पूर्व कप्तान विराट कोहली रहे, जिन्होंने 113 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। इस शतक को लगाने के बाद विराट कोहली ने बताया है कि वो इतनी बड़ी पारी कैसे खेल पाए। विराट ने […]

Advertisement
IND vs SRI: पहले वनडे में शतक जड़ने के बाद कोहली ने कही ये बात- ‘ मैच ऐसे खेलो, जैसे ….’

SAURABH CHATURVEDI

  • January 11, 2023 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला वनडे मुकाबला जीत लिया है। इस मैच में टीम इंडिया के जीत के हीरो पूर्व कप्तान विराट कोहली रहे, जिन्होंने 113 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। इस शतक को लगाने के बाद विराट कोहली ने बताया है कि वो इतनी बड़ी पारी कैसे खेल पाए।

विराट ने दिया ये बड़ा बयान

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ विराट कोहली ने बहुत ही ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 87 गेंदों पर 113 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने इसके बाद बताया कि, ‘ मैने एक चीज सीखी है, वो ये है कि आपको हताशा कहीं नहीं ले जाती है। खेलते समय चीजों को जटिल बनाने की जरुरत नहीं है। मैदान पर बिना डर के खेलना चाहिए। हम चीजों को पकड़ कर नहीं रख सकते। आपको हर मैच में सही कारणों से खेलना होता है। मैच ऐसे खेलो, जैसे कि ये आपका आखिरी मुकाबला हो। मै हमेशा खेलने नहीं वाला हूं और इस समय का आंनद ले रहा हूं। ‘

विराट ने बनाया ये रिकॉर्ड

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नए साल पर भारतीय दर्शकों का शतक के साथ स्वागत किया. विराट कोहली ने 87 गेंदों पर 129.89 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए. इस शतक के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर का श्रीलंका के 8 शतकों के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया. श्रीलंका के खिलाफ कोहली का नौवां शतक है और उनके करियर का 73 वां शतक और वनडे में उनका 45 वां शतक है सचिन के शतक से अब वे सिर्फ 4 शतक पीछे है।

67 रनों से जीती टीम इंडिया

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 67 रनों से जीत दर्ज कर ली है। भारत के जीत के हीरो पूर्व कप्तान विराट कोहली और जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर गेंदबाज उमरान मलिक रहे।

IND vs SRI: पहले वनडे में कप्तान रोहित ने दिखाई खेल भावना, 98 पर खेल रहे शनाका के आउट पर नहीं की अपील

Advertisement