नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने क्रिकेट करियर के आखिरी पड़ाव से गुजर रहे हैं और उनके बाद भारतीय टीम को नए कप्तान की जरूरत होगी। इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के संभावित कप्तानों के बारे में अपनी राय जाहिर की। ऐसे में रॉबिन उथप्पा ने कहा कि टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे सही विकल्प है। यही नहीं उन्होंने वनडे कप्तान कौन हो सकता है इस पर भी चर्चा की।
बता दे कि रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। हालांकि इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर हो गई थी। उथप्पा के मुताबिक बुमराह की रणनीति काफी बेहतरीन है साथ ही वो काफी रचनात्मक हैं और इसकी वजह से ही वो चाहते हैं कि टेस्ट टीम की कप्तानी बुमराह करें। उथप्पा ने एक शेयरचैट आडियो चैटरूम में बताया कि मेरे हिसाब से बुमराह टेस्ट क्रिकेट में महान कप्तान साबित होंगे। वहीं वनडे के लिए केएल राहुल और रिषभ पंत में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है।
वहीं, उथप्पा ने भारतीय टीम के अगले वनडे कप्तान कहा कि रिषभ पंत और केएल राहुल में से कोई एक बन सकती हैं। गौरतलब है कि केएल राहुल इस वक्त टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं। वैसे तो उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय वनडे टीम की कप्तानी की थी, लेकिन इसमें भारत को प्रोटियाज के हाथों 0-3 से हार मिली थी। वहीं रिषभ पंत अभी काफी युवा हैं और अगले कुछ साल में उनके पास और ज्यादा अनुभव होगा।
रिषभ पंत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की थी और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की थी। बारिश के कारण से सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेला जा सका था। वैसे दोनों आइपीएल में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं ऐसे में चयनकर्ताओं के पास अभी काफी समय है कि दोनों में से कौन टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर ज्यादा फिट होगा।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…