नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से टी-20 सीरीज की शुरूआत होने वाली है। टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। भारतीय दृष्टिकोण से यह श्रृंखला बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 16 अक्टूबर से होने वाला है और टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया कर रही है। मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय खेमे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हो रही है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इन्होंने अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड दौरे पर खेला था, उसी समय से बुमराह पीठ की चोट की वजह से इनको एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से ब्रेक दिया गया था। बता दें कि इन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला 14 जुलाई 2022 को खेला था।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण अंग हैं। उन्होंने टीम इंडिया को कई मैच जीता कर दिए हैं। वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनके आंकड़ें काफी शानदार हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इन्होंने कंगारूओं के खिलाफ कुल 11 टी-20 मुकाबले खेले हैं और इन पारियों में वो करीब 20 की शानदार औसत से 15 विकेट अपने नाम किया है। इस सीरीज में भी सबकी नजर स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर होगी।
IND vs AUS: मोहाली में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर, जानिए टी-20 में किसका पलड़ा भारी
T-20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने लांच की नई जर्सी, नए कलेवर में दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…