Ranji Trophy 2022: नई दिल्ली, क्रिकेटर विष्णु सोलंकी के सिर पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. कुछ दिनों पहले नववजात बेटी को खोने के बाद रविवार को उनके सिर से पिता का साया भी उठ गया. रणजी ट्राफी (Ranji Trophy 2022) में बड़ौदा की टीम से खेल रहे विष्णु ने परिवार के […]
नई दिल्ली, क्रिकेटर विष्णु सोलंकी के सिर पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. कुछ दिनों पहले नववजात बेटी को खोने के बाद रविवार को उनके सिर से पिता का साया भी उठ गया. रणजी ट्राफी (Ranji Trophy 2022) में बड़ौदा की टीम से खेल रहे विष्णु ने परिवार के दो सदस्य को खोने के बाद भी अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ा और वो घर नहीं जाकर अपनी टीम के साथ रूके है. बड़ौदा क्रिकेट संघ के अनुसार उन्होनें ये फैसला किया है कि वो तीन मार्च को हैदराबाद के खिलाफ ग्रुप चरण के तीसरे मैच में भी खेलेंगे।
29 वर्षीय आलराउंडर विष्णु सोलंकी के घर पर अभी कुछ दिनों पहले ही खुशखबरी आई थी. वो एक बेटी के पिता बने थे, लेकिन जन्म के दूसरे ही दिन बेटी की मौत हो गई. बेटी की मौत से सोलंकी काफी दुखी हो गए थे. लेकिन उन्होंने जल्द ही इस सदमे से बाहर आते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ 104 रनों की शतकीय पारी खेली. इसी मैच के दौरान उन्हें अपने पिता की मौत की सूचना मिली. पिता की मौत के बाद भी धीरज और जज्बा दिखाते हुए सोलंकी घर नहीं गए और वीडियो कॉल के जरिए अपने पिता को आखिरी विदाई दी।