Advertisement

इमाद वसीम के बाद दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया संन्यास, जानें कैसा रहा करियर?

पाकिस्तानी क्रिकेट में उथल-पुथल का दौर जारी है, जहां टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. आमिर से एक दिन पहले टीम के स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी संन्यास की घोषणा की थी.

Advertisement
इमाद वसीम के बाद दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया संन्यास, जानें कैसा रहा करियर?
  • December 14, 2024 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेट में उथल-पुथल का दौर जारी है, जहां टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. आमिर से एक दिन पहले टीम के स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी संन्यास की घोषणा की थी. आमिर और इमाद दोनों इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए खेले थे. 32 वर्षीय आमिर ने जून 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण के बाद से पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

आमिर ने कहा…

बाएं हाथ के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने यह फैसला काफी सोच-विचार के बाद लिया है. ऐसा करना आसान नहीं था. यह पाकिस्तान क्रिकेट के हित में लिया गया एक महत्वपूर्ण निर्णय है, ताकि नई प्रतिभाओं और युवाओं को आगे आकर देश के लिए खेलने का मौका मिल सके. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैंने क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. मैं इसमें सहयोग के लिए पीसीबी, अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहता हूं.

पहले भी ले चुके हैं संन्यास

मोहम्मद आमिर ने पहले 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने इस साल अपने फैसले को पलट दिया और टी20 विश्व कप के लिए अपनी उपलब्धता की घोषणा की. उन्होंने इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के साथ तीन साल और आठ महीने के अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान आमिर ने टेस्ट में 119 विकेट, वनडे में 81 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 71 विकेट लिए हैं. आमिर अब दुनिया भर में टी10 लीग और टी10 लीग खेलते हैं।

Also read…

तालाब बना गाबा मैदान, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच खेलना हुआ मुश्किल

Advertisement