गौतम गंभीर के जाने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स इस चैम्पियन पर लगाएगी दांव ?

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता को खिताब दिलाने वाले कोच गौतम गंभीर की टीम से विदाई हो गई है. अब गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देंगे. हाल ही में गंभीर के टीम इंडिया का कोच बनने की जानकारी खुद बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने पोस्ट के जरिए दी थी. अब […]

Advertisement
गौतम गंभीर के जाने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स इस चैम्पियन पर लगाएगी दांव ?

Aniket Yadav

  • July 14, 2024 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता को खिताब दिलाने वाले कोच गौतम गंभीर की टीम से विदाई हो गई है. अब गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देंगे. हाल ही में गंभीर के टीम इंडिया का कोच बनने की जानकारी खुद बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने पोस्ट के जरिए दी थी. अब जब गंभीर टीम इंडिया के कोच बन गए हैं तो कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में मेंटॉर का पद खाली हो गया है.

राहुल द्रविड़ पर लगा सकती है दांव

गौतम गंभीर के टीम इंडिया के कोच बनने की घोषणा के बाद, ऐसी खबरें सामने आई थीं कि कोलकाता ने राहुल द्रविड़ से टीम का कोच बनने के लिए सम्पर्क किया था, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नही हो पाई है कि राहुल द्रविड़ ने कोलकाता टीम के कोच का पद स्वीकार किया है या नहीं. राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के कोच पद का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद खत्म हो गया है, और गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे पर जा रही टीम इंडिया के साथ कोच के रूप में जुड़ेंगे. कोलकाता को गंभीर की भरपाई के लिए किसी इंडियन प्लेयर की जरूरत है. केकेआर राहुल द्रविड़ को कोच या मेंटॉर के तौर पर टीम से जोड़ सकती है.

कोलकाता को चाहिए गंभीर जैसा मेंटॉर

मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम कोलकाता कोलकाता नाईट राइडर्स है. कोलकाता ने अब तक 3 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, जिसे जिताने में किसी ना किसी तरह गौतम गंभीर का हाथ रहा है. पहले दो बार गंभीर की कप्तानी में टीम चैम्पियन बनी और तीसरी बार जब टीम ने खिताब जीता तब गंभीर टीम के मेंटॉर थे. गौतम गंभीर के जाने के बाद यदि कोई उनकी जगह बखूबी भर सकता है तो वो राहुल द्रविड़ ही हैं. राहुल की कोचिंग में टीम इंडिया ने 13 साल बाद विश्व कप जीता है.

ये भी पढ़ें-ट्रंप पर हमले में जानबूझकर हुई लापरवाही! चश्मदीद बोला- रैली में साफ-साफ दिख रहा था बंदूकधारी

Today’s top news: UP में देर रात तक हुए अफसरों के तबादले, अनंत-राधिका के आशीर्वाद समारोह में पहुंचे पीएम मोदी

Advertisement