नई दिल्ली– साल 2024 में कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी अभी तक सन्यास ले चुके हैं. इसी क्रम में एक और खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है. बता दे कि इस वर्ष में अभी तक भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रहे शिखर धवन,दिनेश कार्तिक के साथ डेविड वार्नर और मोईन अली जैसे बड़े […]
नई दिल्ली– साल 2024 में कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी अभी तक सन्यास ले चुके हैं. इसी क्रम में एक और खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है. बता दे कि इस वर्ष में अभी तक भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रहे शिखर धवन,दिनेश कार्तिक के साथ डेविड वार्नर और मोईन अली जैसे बड़े खिलाड़ी भी क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं.यहीं नहीं रोहित शर्मा , विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी टी-20 क्रिकेट से सन्यास ले चुके है. इसी क्रम में बहुत जल्द भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार का भी नाम जुड़ सकता है.
भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत की थी. सोशल मीडिया पर ऐसी खबर सुनने में आ रही है कि भुवनेश्वर भी जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि इस खबर की अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. भुवनेश्वर ने अपना आखिरी मैच साल नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि उसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. वह मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत रद्द हो गया टाई हो गया था. वहीं अगर बात की जाये तो इससे पहले भुवनेश्वर 2022 में काफी चर्चा में थे. दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के बायो में ‘इंडियन क्रिकेटर’ लिखा था जिसे उन्होंने हटाकर केवल ‘इंडियन’ लिख दिया था. जिसके बाद फैन्स और लोगों ने आकलन लगाया की वे भी सन्यास लेने वाले हैं .हालांकि उन्होंने अभी तक कोई एनाउंसमेंट नहीं की है.
भुवनेश्वर कुमार अपने करियर के पहले ही मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाई थी. उन्होंने 25 दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करते हुए अपने करियर के पहले ओवर के आखिरी गेंद पर नाशिर जमशेद को अपनी दमदार इन-स्विंग से क्लिन वोल्ड मार उन्हें चारो खाने चित कर दिया था. कुमार ने उस मैच में 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
Also Read…
युधिष्ठिर ही क्यों पूरी कर पाए स्वर्ग यात्रा, देवराज इंद्र को देखकर क्या कहा धर्मराज ने?
आम लोगों के लिए खुशखबरी… इन शहरों में कम हुईं प्याज की कीमतें