वनडे सीरीज में बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया टी-20 सीरीज में भी अच्छे शुरूआत के इरादे से उतरेगी. पहला टी-20 मैच जोहांसबर्ग के न्यू वांडर्रस मैदान में खेला जाएगा, जहां पर भारत ने तीसरा टेस्ट मैच जीतकर वापसी की शुरूआत की थी. दोनों टीम का सिरदर्द सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश चुनना होगा.
जोहांसबर्गः वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से मात देने के बाद टीम इंडिया टी-20 सीरीज में भी बड़े जीत के इरादे से उतरेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला जोहांसबर्ग के न्यू वांडर्रस मैदान में भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से खेला जाएगा. इस मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने इस दौरे पर वापसी की शुरूआत की थी और उसके बाद लगातार वनडे मैच जीतते गए. हालांकि वनडे सीरीज में मिली एकमात्र हार भी भारतीय टीम को इसी मैदान पर मिली थी.
अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो लगभग वही टीम है जो वनडे सीरीज में खेली थी. हालांकि इस टीम में सुरेश रैना और लोकेश राहुल की वापसी हुई है. टीम प्रबंधन को इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में फिट करना एक बड़ा सिरदर्द होगा. लोकेश राहुल श्रीलंका के खिलाफ हुए पिछले टी-20 सीरीज में शानदार फॉर्म में थे. हालांकि टेस्ट सीरीज में उन्होंने निराश किया. वहीं शिखर धवन ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर टीम प्रबंधन के सिरदर्द को और बढ़ा दिया है.
वहीं सुरेश रैना एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. सैय्यद मुश्ताक ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन और यो-यो टेस्ट पास करने के बाद उन्हें टीम में वापसी का मौका मिला है. रैना भी इस मिले मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे. उन्हें मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए दिनेश कार्तिक और मनीष पांडेय से कड़ी टक्कर मिलेगी. अंतिम वनडे में 4 विकेट लेकर शार्दुल ठाकुर ने भी अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है. जबकि टी-20 टीम में महंगे बिके जयदेव उनादकट को भी शामिल किया गया है. चहल-कुलदीप के स्पिन जोड़ी का खेलना तय है.
वहीं अफ्रीकी टीम की बात करे तो अफ्रीकी चयनकर्ताओं ने टी-20 टीम में कई बड़े फेरबदल किए हैं. इस टीम में कई नए और अनुभवहीन चेहरे हैं. कई बड़े खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से पहले आराम दिया गया है. फॉफ डू प्लेसिस के चोटिल होने के बाद जेपी डुमिनी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. टीम में क्रिस्चियन जोंकर और जूनियर डाला के रूप में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है.