Inkhabar logo
Google News
कप्तान बाबर आजम के बाद पाकिस्तान के कोच गैरी कर्स्टन ने भी छोड़ा साथ, टीम को लगा बड़ा झटका

कप्तान बाबर आजम के बाद पाकिस्तान के कोच गैरी कर्स्टन ने भी छोड़ा साथ, टीम को लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अक्सर कोई न कोई उथल-पुथल मची रहती है. हाल ही में बोर्ड ने सफेद गेंद के कप्तान बाबर आजम को बर्खास्त कर दिया था. बाबर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को सफेद गेंद टीम का नया कप्तान बनाया गया है. अब टीम के व्हाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन के इस्तीफे की खबर सामने आई है.

पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कोच

इस SPNCricinfo में बताया गया कि पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन ने इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि जल्द ही गैरी के इस्तीफे की खबर आधिकारिक तौर पर सामने आ जाएगी. बता दें कि गैरी कर्स्टन को दो साल के लिए पाकिस्तान की व्हाइट टीम का कोच नियुक्त किया गया था, लेकिन उनका कार्यकाल मुश्किल से करीब 6 महीने ही चल सका. अप्रैल 2024 में गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया.

गैरी कर्स्टन ने इस्तीफा क्यों दिया?

पाकिस्तान के नवनिर्वाचित कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच तब दरार पैदा होने लगी जब बोर्ड ने चयन का अधिकार छीनने का फैसला किया. यह अधिकार एक विशेष चयन समिति के पास था, जिसका वह हिस्सा नहीं था।

कर्स्टन की कोचिंग में खराब रहा…

गैरी कर्स्टन की कोचिंग में पाकिस्तान की वाइट गेंद टीम की हालत बेहद खराब नजर आई. जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को बुरी तरह हारकर बाहर होना पड़ा था. पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भी हरा दिया. कोच और खिलाड़ियों के बीच मतभेद की खबरें आ रही थीं.

Also read…

मशहूर तवायफ की बेटी थी ‘कपूर खानदान’ की ये बहू, अंधेरे से निकलकर बॉलीवुड में कमाया खूब नाम, जानें दर्दनाक कहानी

Tags

Babar Azamcaptain Babar AzamGary KirstenGary Kirsten resignationHindi Sports Newsinkhabarinkhabar latest newsPakistan coachpakistan cricket teamsports newstoday inkhabar hindi news
विज्ञापन