मुंबईः आपको यह सुनकर कैसा लगेगा कि कोई आदमी सात समंदर पार यानी विदेश से एक बिजनेस क्लास फ्लाइट में सफर करके आता है और तुरंत ही भीड़ से ठसाठस भरी मुंबई की लोकल ट्रेन ले लेता है. ऐसा बहुत ही कम होता है. लेकिन भारत के नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका से आने के बाद एयरपोर्ट से उतरकर पालघर के लिए लोकल ट्रेन ली जैसा वह अक्सर करते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में शार्दुल ठाकुर ने बताया कि वह अपने जड़ों को भूलना नहीं चाहते. उन्होंने कई सालों तक मुंबई से पालगढ़ की इस 100 किलोमीटर से भी लंबी यात्रा को इसी लोकल ट्रेन से ही किया है. इसलिए वह आगे भी ऐसा ही करना चाहते हैं. ठाकुर ने बताया कि मैं लोकल में जब सफर कर रहा था तो कई लोग मुझे पहचान भी नहीं पाए. वहीं कई लोगों ने पहचाना तो एक बार कन्फर्म करने के लिए गूगल का सहारा लिया. फिर बाद में कई स्कूली बच्चें आएं और मेरे साथ सेल्फी खिंचाने को भी कहने लगे.
आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए सीमित ओवरों के सीरीज में खेलें थे. उन्होंने आखिरी वनडे में 4 विकेट लेकर सबको प्रभावित भी किया. अपने गति के लिए नहीं बल्कि स्विंग के लिए जाने जाने वाले इस क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए सालों से बेहतर प्रदर्शन किया है तब जाकर उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है. उन्हें इसकी कीमत पता है इसलिए वह अभी भी ‘ग्राउंडेड’ रहने की बात कर रहे हैं.
VIDEO: सुरेश रैना को तीसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की बात न मानने का उठाना पड़ा खामियाजा
VIDEO: जब कुमार संगाकारा ने उम्र को भी दी मात, कुलांचे भरते हुए लिया यह बेहतरीन कैच
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…