नई दिल्ली. बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद जब स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट को जब सजा मिली तो सभी का यही सवाल था कि कोच डेरेन लेहमन को क्यों छोड़ दिया गया. लेकिन अब लैहमैन ने खुद ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. लेहमन साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. दरअसल बॉल टैंपरिंग में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के फंसने के बाद से लगातार कोच डैरेन लैहमैन की आलोचना हो रही थी। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा था कि आखिर कैसे बिना उनकी जानकारी के बॉल टैंपरिंग का न केवल प्लान बना, बल्कि ओपनर बल्लेबाज बैनक्रॉफ्ट ने उसे मैदान पर अंजाम भी दिया. इससे लेहमन पर काफी दबाव आ गया था लेकिन अब बड़ी ये भी थी कि इतने बड़े विवाद के बाद वह कैसे पूरी टीम को पहले जैसा एकत्रित करते क्योंकि वह खुद संदेह के घेरे में थे.
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख सदरलैंड ने कहा था कि जीत जरूरी है, लेकिन खेल भावना को ताक पर रखकर नहीं. वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन डेविड पीवर ने कहा था कि इस घटना से ऑस्ट्रेलिया के लोगों में भी गुस्सा और निराशा है. बॉल टेम्परिंग विवाद की आग की लपट सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर नहीं पड़ा है बल्कि आईपीएल पर भी इसका प्रभाव देखने को मिला है. अभी मंगलवार को ही स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ी थी. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी है.
VIDEO: दक्षिण अफ्रीका में एयरपोर्ट पर स्टीव स्मिथ से हुई बदसलूकी, लोगों ने की जमकर हूटिंग
VIDEO: मीडिया से बात करते हुए फफक-फफक कर रोए स्टीव स्मिथ, कहा- उम्मीद है लोग माफ कर पाएंगे
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…