नई दिल्ली: किसी समय मजदूरी करके पेट भरते थे. बाद में उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की, लेकिन अब अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने आईपीएल 2024 में जगह बनाई. दरअसल किसी भी क्रिकेटर के लिए आईपीएल में खेलना सपने के सच होने जैसा होता है. दरअसल इस साल कई ऐसे प्लेयर हैं, जिनके सपने […]
नई दिल्ली: किसी समय मजदूरी करके पेट भरते थे. बाद में उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की, लेकिन अब अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने आईपीएल 2024 में जगह बनाई. दरअसल किसी भी क्रिकेटर के लिए आईपीएल में खेलना सपने के सच होने जैसा होता है. दरअसल इस साल कई ऐसे प्लेयर हैं, जिनके सपने सच होने वाले हैं. इसी कड़ी में एक नाम है शमर जोसेफ का. वेस्टइंडीज के 24 साल के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ सफलता और संघर्ष की एक मिसाल हैं. कुछ दिन पहले तक इस प्लेयर का नाम कोई नहीं जानता था, लेकिन आज हर तरफ इस गेंदबाज की चर्चा हो रही है. बता दें कि शमर के यहां तक पहुंचने का रास्ता बहुत कठिन और चुनौती भरा रहा है.
शमर जोसेफ का जन्म 31 अगस्त 1999 को गुयाना के बराकारा में हुआ. उनके गांव में साल 2018 तक इंटरनेट की सुविधा तक नहीं थी. शमर ने पुराने मैचों की हाईलाइट्स देखकर अपनी गेंदबाजी को बेहतरीन और शानदार किया. शमर के पास शुरूआती समयों में गेंद तक नही थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फलों का उपयोग कर (अमरूद और नींबू) अपनी गेंदबाजी की प्रैक्टिस किया. शमर ने मजदूरी और बाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी किया. एक समय ऐसा आया जब शमर पाई-पाई के मोहताज थे. लेकिन तमाम संघर्षो और उतार चढ़ाव के बाद शमर की किस्मत ऐसी पलटी कि वो रातों-रात स्टार बन गए. इस स्टारडम के साथ शमर को खूबसारा पैसा भी मिला और वह करोड़पति बन गए.
इसी साल (2024) के जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई वेस्टइंडीज टीम में शमर को भी शामिल किया गया. लेकिन उन्हें ये अवसर तब मिला जब कई सीनियर प्लेयर इस दौरे पर नहीं गए. शमर ये बात जानते थे कि यही वह समय है, जब वह अपनी किस्मत पलट सकते हैं. गाबा टेस्ट में शमर ने कुछ ऐसा ही किया और इतिहास बन गया. गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट लेकर शमर ने वेस्टइंडीज को ऐतिहासिक जीत दिलाई. शमर के बदौलत ही वेस्टइंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल किया. शमर रातों-रात स्टार बन गए. फिर क्या, इसके बाद शमर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी बुलावा आ गया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने स्टार गेंदबाज मार्क वुड के चोटिल हो जाने पर इस गेंदबाज (शमर) को मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.