नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा. भारतीय टीम दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है और अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी भी टीम में वापसी करने में सफल नहीं हो पाए हैं. […]
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा. भारतीय टीम दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है और अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी भी टीम में वापसी करने में सफल नहीं हो पाए हैं. शमी की वापसी पर जब चीफ सेलेक्टर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शमी चोट से धीरे-धीरे उभर रहे हैं.
मोहम्मद शमी की वापसी पर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से जब सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,”मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है जो उनकी सेहत को लेकर अच्छा संकेत है. टीम इंडिया को 19 सितंबर को पहला टेस्ट खेलना है . हम नहीं जानते कि वह कब वापसी कर सकेंगे. उसके लिए एनसीए में बात करनी होगी. भारत में काफी टेस्ट होने हैं और अंतिम 11 में तीन तेज गेंदबाजों की जरूरत शायद नहीं होगी लेकिन भविष्य के लिए तेज गेंदबाजी के संयोजन को देखना होगा.”
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे विश्वकप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो टीम में वापसी नहीं कर पाए और लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं. चोट के कारण ही वे साल 2024 का टी20 विश्वकप भी नहीं खेल पाए थे. मोहम्मद शमी ने विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे उन्होंने विश्वकप में 24 विकेट लिए थे. दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा ने 23 विकेट लिए थे. फिलहाल शमी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और वहीं से चोट से उभरने के साथ अपनी बॉलिंग की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. अगरकर ने मोहम्मद शमी को भारत में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में खेलने के संकेत दिए हैं.
ये भी पढ़ें-‘मेरे साथ फिटनेस की वजह से ऐसा हुआ’, कप्तानी छिनने के बाद बोले हार्दिक पांड्या
रविंद्र जडेजा को बाहर करने पर अगरकर ने दी सफाई, बोले: हमसे गलती हुई