Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL Points Table 2022: 11 मैचों के बाद ऐसी है आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल, पर्पल-ऑरेंज कैप लिस्ट में भी हुआ बदलाव

IPL Points Table 2022: 11 मैचों के बाद ऐसी है आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल, पर्पल-ऑरेंज कैप लिस्ट में भी हुआ बदलाव

IPL Points Table 2022: मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक 11 मैच खेले जा चुके है. रविवार को खेले गए 11वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से मात देकर अंकतालिका (IPL Points Table 2022) में जबरदस्त छलांग लगाई है. पंजाब की टीम इस मैच को […]

Advertisement
11 मैचों के बाद ऐसी है आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल, पर्पल-ऑरेंज कैपलिस्ट में भी हुआ बदलाव
  • April 4, 2022 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IPL Points Table 2022:

मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक 11 मैच खेले जा चुके है. रविवार को खेले गए 11वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से मात देकर अंकतालिका (IPL Points Table 2022) में जबरदस्त छलांग लगाई है. पंजाब की टीम इस मैच को जीतने के बाद अब सातवें पायदान से चौथे पायदान पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ लगातार तीसरी हार झेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स 9वें स्थान पर पहुंच गई है।

राजस्थान टॉप पर

आईपीएल के 15वें सीजन में अभी तक खेले गए 11 मैचों के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) चार अंको के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स तीन मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. केकेआर के 4 अंक है. बता दे कि गुजरात टाइटंस टीम के पास भी चार अंक है लेकिन वो रनरेट के मामले में कोलकाता से पीछे है. इसीलिए वो अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है।

हैदराबाद सबसे नीचे

आईपीएल  के इस सीजन (IPL 2022) में अब तक के मैचों के बाद हैदराबाद अंकतालिका में सबसे नीचे है. हैदराबाद ने अभी तक एक ही मैच खेला है, लेकिन खराब रन रेट होने की वजह से उसे आखिरी स्थान मिला हुआ है. 9वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स और 8वें स्थान पर मुंबई इंडियंस है. 7वें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 6वें स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स है।

ऐसी है अंकतालिका-

1- राजस्थान रॉयल्स, मैच-2, जीत-2, हार-0, अंक-4
2- कोलकाता नाइट राइजर्स, मैच-3, जीत-2, हार-1, अंक-4
3- गुजरात टाइटंस, मैच-2, जीत-2, हार-0, अंक-4
4- पंजाब किंग्स, मैच- 3, जीत-2, हार-1, अंक-4
5- दिल्ली कैपिटल्स, मैच-2, जीत-1, हार-1, अंक-2
6- लखनऊ सुपर जाइंट्स, मैच-2, जीत-1, हार-1, अंक-2
7- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच-2, जीत-1, हार-1, अंक-2
8- मुंबई इंडियंस, मैच-2, जीत-0, हार-2, अंक-0
9- चेन्नई सुपर किंग्स, मैच-3, जीत-0, हार-3, अंक-0
10- सनराइजर्स हैदराबाद, मैच-1, जीत-0, हार-1, अंक-0

पर्पल कैप-

राहुल चहर- 6 विकेट

ऑरेंज कैप-

ईशान किशन- 135 रन

गौरतलब है कि अभी तक सिर्फ आईपीएल के 10 मैच ही खेले गए. इस सीजन में 70 लीग मैच खेले जाने वाले है, इसीलिए इस सूची में बड़ा उलटफेर होने की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें:

Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव

1st Century Of IPL 2022: बटलर के एक IPL शतक ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी

Tags

brabourne stadium Chennai Points Table chennai super kings Chennai Super Kings Vs Punjab Kings chris jordan Cricket News Cricket news in hindi CSK CSK Points Table csk vs kxip csk vs pbks csk vs pbks 2022 csk vs punjab dwaine pretorius hindi news ipl 2022 IPL 2022 Points Table IPL Latest Points Table jitesh sharma kings xi punjab vs. chennai super kings liam livingstone mayank agarwal ms dhoni mukesh choudhary News in Hindi PBKS vs CSK Points Table IPL 2022 Punjab Kings Punjab Points Table robin uthappa Ruturaj Gaikwad Shahrukh Khan shikhar dhawan shivam dube today ipl match 2022 vaibhav arora आईपीएल 2022 आईपीएल 2022 प्वाइंट्स टेबल आईपीएल लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल आज आईपीएल मैच 2022 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स क्रिस जॉर्डन चेन्नई प्वाइंट्स टेबल चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स जितेश शर्मा ड्वेन प्रिटोरियस पंजाब किंग्स पंजाब प्वाइंट्स टेबल पीबीके बनाम सीएसके प्वाइंट्स टेबल आईपीएल 2022 बीकेएस एमएस धोनी ब्रेबोर्न स्टेडियम मयंक अग्रवाल मुकेश चौधरी रुतुराज गायकवाड़ रॉबिन उथप्पा लियाम लिविंगस्टोन वैभव अरोड़ा शाहरुख खान शिखर धवन शिवम दुबे सीएसके सीएसके प्वाइंट्स टेबल सीएसके बनाम केएक्सआईपी सीएसके बनाम पंजाब सीएसके बनाम पीबीके सीएसके बनाम पीबीके सीएसके 2022 सीएसके बनाम पीबीकेएस
Advertisement