• होम
  • खेल
  • Pakistan Cricket: बाबर आजम के सपोर्ट में अफरीदी नहीं करेंगे ट्वीट! पीसीबी का नया फरमान

Pakistan Cricket: बाबर आजम के सपोर्ट में अफरीदी नहीं करेंगे ट्वीट! पीसीबी का नया फरमान

नई दिल्ली। हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हाल ही में क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को हाल ही में उनके पद से हटा दिया गया है। इस पद से हटाने के बाद रमीज राजा ने खिलाड़ियों को काफी छूट दे रखी है। […]

Shaheen Afridi
inkhbar News
  • December 26, 2022 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हाल ही में क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को हाल ही में उनके पद से हटा दिया गया है। इस पद से हटाने के बाद रमीज राजा ने खिलाड़ियों को काफी छूट दे रखी है। जिसके कारण पाकिस्तानी क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे, अब पाक क्रिकेट बोर्ड का मैनेजमेंट बदल गया है।

हार के बाद टीम में बौखलाहट

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बौखलाहट मची हुई है, जिसके बाद मैनेजमेंट कमेटी को बदल दिया गया है। नए मैनेजमेंट कमेटी आने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नया फरमान जारी हो गया है। ऐसा निर्णय स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के एक ट्वीट के बाद लिया गया, जिसको उन्होंने जल्द ही डिलीट कर दिया।

अफरीदी को मिली कड़ी चेतावनी

पाक क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के नए क्रिकेट मैनेजमेंट ने केंद्रीय अनुबंधित प्लेयर्स से सीधे तौर पर कहा है कि सभी खिलाड़ियों को अपने कॉन्ट्रैक्ट के प्रावधानों का पालन करना चाहिए। बोर्ड ने आगे कहा कि इस चीज में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। सूत्रों ने बताया है ये चेतावनी सीधे तौर पर शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और शाहनवाज दहानी को दी गई है। उनको पाकिस्तान के कप्तानी को लेकर कोई ट्वीट नहीं करना चाहिए।

प्लेयर्स ने किया था ऐसा ट्वीट

गौरतलब है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बाबर आजम को कप्तान पद से हटाने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। शाहीन ने इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया। नजम सेठी की अध्यक्षता वाली पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट का कहना है कि खिलाड़ियों को उनके क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए।