नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसी बीच हाल ही में पाकिस्तान चयन समिति के अध्यक्ष बने शाहिद आफरीदी ने बड़ा फैसला लिया है, दरअसल उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे 3 युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय कराची के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है। इससे पहले इस टीम को इंग्लैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। क्लीन स्वीप होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम आलोचकों के निशाने पर आ गई थी। अब पाक अंतरिम चयन समिति के अध्यक्ष एंव पूर्व क्रिकेट शाहिद अफरीदी ने बड़ा फैसला लिया है और तीन युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान जूनियर लीग यानी पीजेएल में शानदार परफॉर्मंश करने वाले तीन युवा खिलाड़ियों को टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों में युवा ऑलराउंडर अराफत मिन्हास, तेज गेंदबाज मोहम्मद जीशान और सलामी बल्लेबाज बासित अली को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इन युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि, इन प्रतिभाशाली युवाओं खिलाड़ियों का चयन क्रिकेट को विकसित करने और प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है।
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रनों की पारी खेलते ही बाबर आजम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले कप्तान बन गए। इन्होंने साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 25 शतक जड़ा। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज था। पोंटिंग ने साल 2005 में कुल 24 अर्धशतक जड़ा था। वहीं अब पोंटिंग इस मामले में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान साल 2013 में 22 अर्धशतक लगाने के साथ इस खास सूची में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं इस मामले में विराट कोहली बहुत पीछे हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…