Shahid Afridi: चयन समिति का अध्यक्ष बनते ही अफरीदी ने लिया बड़ा फैसला, 3 युवा प्लेयर्स को पाक टीम में दी जगह

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसी बीच हाल ही में पाकिस्तान चयन समिति के अध्यक्ष बने शाहिद आफरीदी ने बड़ा फैसला लिया है, दरअसल उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे 3 युवा खिलाड़ियों को […]

Advertisement
Shahid Afridi: चयन समिति का अध्यक्ष बनते ही अफरीदी ने लिया बड़ा फैसला, 3 युवा प्लेयर्स को पाक टीम में दी जगह

SAURABH CHATURVEDI

  • December 28, 2022 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसी बीच हाल ही में पाकिस्तान चयन समिति के अध्यक्ष बने शाहिद आफरीदी ने बड़ा फैसला लिया है, दरअसल उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे 3 युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

इंग्लैंड से मिली थी करारी मात

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय कराची के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है। इससे पहले इस टीम को इंग्लैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। क्लीन स्वीप होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम आलोचकों के निशाने पर आ गई थी। अब पाक अंतरिम चयन समिति के अध्यक्ष एंव पूर्व क्रिकेट शाहिद अफरीदी ने बड़ा फैसला लिया है और तीन युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है।

पीसीबी ने दिया ये बयान

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान जूनियर लीग यानी पीजेएल में शानदार परफॉर्मंश करने वाले तीन युवा खिलाड़ियों को टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों में युवा ऑलराउंडर अराफत मिन्हास, तेज गेंदबाज मोहम्मद जीशान और सलामी बल्लेबाज बासित अली को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इन युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि, इन प्रतिभाशाली युवाओं खिलाड़ियों का चयन क्रिकेट को विकसित करने और प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है।

बाबर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रनों की पारी खेलते ही बाबर आजम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले कप्तान बन गए। इन्होंने साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 25 शतक जड़ा। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज था। पोंटिंग ने साल 2005 में कुल 24 अर्धशतक जड़ा था। वहीं अब पोंटिंग इस मामले में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान साल 2013 में 22 अर्धशतक लगाने के साथ इस खास सूची में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं इस मामले में विराट कोहली बहुत पीछे हैं।

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित, विराट और राहुल की हुई छुट्टी

IND vs SL: रोहित-विराट और राहुल के बिना श्रीलंका से भिड़ेगी भारतीय टीम, हार्दिक के कंधों पर है जिम्मेदारी

Advertisement