अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर ने की शादी, इन खिलाड़ियों ने की शिरकत

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के जादुई स्पिनर राशिद खान ने शादी कर ली है. बता दें कि राशिद ने अफगानिस्तान के राजधानी काबुल में अपनी शादी रचाई है. राशिद की शादी पख्तून रीति रिवाजों से हुई जो कि अफगानी रिवाज है. वायरल हो रही तस्वीरों की माने तो राशिद ने बीते गुरुवार (3/10/24) को काबुल […]

Advertisement
अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर ने की शादी, इन खिलाड़ियों ने की शिरकत

Neha Singh

  • October 4, 2024 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के जादुई स्पिनर राशिद खान ने शादी कर ली है. बता दें कि राशिद ने अफगानिस्तान के राजधानी काबुल में अपनी शादी रचाई है. राशिद की शादी पख्तून रीति रिवाजों से हुई जो कि अफगानी रिवाज है. वायरल हो रही तस्वीरों की माने तो राशिद ने बीते गुरुवार (3/10/24) को काबुल में अपनी शादी रचाई. उनकी शादी में अफगानिस्तान के लगभग खिलाड़ियों शामिल हुए और शादी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं.

तोड़ दिया फैंस से किया वादा

रिपोर्ट्स की माने तो, राशिद के साथ ही उनके तीन भाइयों की भी शादी हुई है. राशिद ने यह शादी अपने रिश्तेदारी में ही की है. हालांकि एक बात यह भी चर्चा में है कि शादी के साथ ही राशिद ने जनता से किया एक वादा भी तोड़ दिया है. दरअसल राशिद ने कहा था कि, ‘जब तक अफगानिस्तान वर्ल्ड कप नहीं जीत जाता है तब तक राशिद शादी नहीं रचाएंगे’. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि, अफगानिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के सेमी-फाइनल तक गई थी.

शादी में शामिल हुए कई खिलाड़ी

राशिद की शादी में कई अफगानी खिलाड़ी ने शिरकत की. अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर  और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी दिखे इसके अलावा ऑलराउंडर  अजमतुल्लाह उमरजई भी दिखे, वहीं नजीबुल्लाह जरबान, मुजिबुर रहमान  समेत कई खिलाड़ी दिखे. साथ ही अफगानिस्तान बोर्ड के सीईओ नसीब खान भी राशिद की शादी में दिखे.

राशिद की अगुवाई वाली टीम पहुंची थी सेमी फाइनल

राशिद बतौर कप्तान अपनी टीम को सेमीफाइनल तक ले गए. बता दें अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और राशिद खान की अगुवाई वाली टीम सेमी-फाइनल तक पहुंची.

Advertisement