नई दिल्ली: अफगानिस्तान ए टीम ने इमर्जिंग एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में श्रीलंका को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हराने करने के बाद अफगानिस्तान ने फाइनल में भी धमाकेदार खेल दिखाया।
बता दें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। यशोदा लंका और लाहिरू उदारा जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए, जिससे श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। इसके बाद चार विकेट गिरने के साथ टीम का स्कोर 15 रन पर चार विकेट हो गया। हालांकि साहन आर्चचिगे ने मैच को संभालते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 47 गेंदों पर 64 रन बनाकर टीम को 133 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
इसके साथ ही निमेश विमुक्ति ने भी मैच में 23 बनाए । वहीं अफगानिस्तान के लिए बिलाल सामी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए और अल्लाह गजनफर ने 2 विकेट अपने नाम किए। हालांकि जवाबी पारी में अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज जुबैद अकबरी बिना खाता खोले आउट हो गए। दार्विश रसूली और सदिकुल्लाह अटल ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन रसूली 24 रन बनाकर आउट हो गए।
सदिकुल्लाह ने 55 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 11 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दिलाई। इसके अलावा करीम जनत ने भी 33 रन बनाए। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ए टीम ने क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है.
यह भी पढ़ें: पुणे टेस्ट हार पर कोच गौतम गंभीर की हिटलर जैसी सख्ती, दिग्गज खिलाड़ी हुए परेशान
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…