Afg vs SL Live Cricket Score Highlights: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहा विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया है. इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी और श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं.
कार्डिफ. Afg vs SL Live Cricket Score Highlights आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच सोफिया गार्डन्स कार्डिफ में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है और श्रीलंका ने 36.5 ओवर में 201 रन बनाए. इसके बाद बारिश के चलते डक वर्थ लुईस के कारण अफगानिस्तान को 41 ओवर में 187 रन का लक्ष्य मिला. हालांकि अफगानिस्तान की टीम ने 32.4 ओवर में ही 152 रन अपने 10 विकेट खो दिए और इस मैच को 34 रनों से हार गई. श्रीलंका के गेंदबाज नुवान प्रदीप को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात करें तो श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कुसल परेरा ने बनाए, 81 गेंदों का सामना करते हुए कुसल परेरा ने 78 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 45 गेंदों में 30 रन बनाए और थाहिरू थिरमाने ने 25 रन की पारी खेली. इसके साथ सुरंगा लकमल ने 15 रन बनाए और कोई भी खिलाड़ी 10 रन से उपर नहीं बन पाया जिसमें 3 खिलाड़ी को बिना खाता खोले पवेलियन गए. अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने शानदार बॉलिंग करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही दवलत जादरान और राशिद खान ने 2-2 विकेट और हामिद हसन ने एक विकेट हासिल किया.
बारिश से बाधित हुए इस मैच में समय का ध्यान रखते हुए डक वर्थ लुईस नियम के अनुसार अफगानिस्तान को 41 ओवर में 187 रन बनाने थे. मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद और हजरतुल्लाह जजई आए. दोनों खिलाड़ियों ने शुरूआत सही की लेकिन टीम को पहला झटका शहजाद (7) के रुप में लगा. शहजाद मलिंगा की फिरकी में फंस गए और चौथे ओवर की चौथी ही गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को कैच दे बैठे.
इसके बाद रहमत शाह अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और वह 7.5 ओवर में 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. इसके बाद अफगान खिलाड़ियों का विकेट गिरने का सिलसिला शुरू होता ही गया जिसमें हजरतुल्लाह जजई 30 रन और हश्मतुल्लाह शहीदी 4 रन बनाकर आउट हो गए. फिर मोहम्मद नबी 11, गुलाबदीन नायब 23, राशिद खान 2, दवलत जादरान 6, नजीबुल्लाह जादरान 43 और हामिद हसन 6 रन बनाकर आउट हो गए.
इस मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें सबसे अधिक विकेट नुवान प्रदीप ने लिए. इन्होंने 9 ओवर में 31 रन देते हुए 4 विकेट हासिल कए और इसके बाद लसिथ मलिंगा ने 6.4 ओवर में 39 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए. वहीं इसरू उडाना और थिसारा परेरा ने एक-एक विकेट हासिल किया.
What a win for Sri Lanka!
Lasith Malinga takes the final wicket of Hamid Hassan – Afghanistan are bowled out for 152. #DimuthKarunaratne and Co. seal a 34-run win on the DLS method.#LionsRoar pic.twitter.com/3BkbyBm7mL
— ICC (@ICC) June 4, 2019
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन- गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेेटकीपर) हजतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, हसमतुल्लाह शहीदी, मोहम्म्द नबी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, दवलत जादरान, मुजीब उर रहमान और हामिद हसन
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), थाहिरू थिरमाने, कुसल परेरा (विकेट कीपर) कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, थिसारा परेरा, इसरू उदाना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल और लसिथ मलिंगा
Congrats to @OfficialSLC for the victory !
Unfortunately not our day ! Amazing performances by @MohammadNabi007 with the bowl and @iamnajibzadran with the bat.We will face @BLACKCAPS in our next contest on Saturday, 8th June in Taunton.#AFGvSL #CWC19 #AfghanAtalan pic.twitter.com/2tEH7CTbu2
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 4, 2019
A triple-strike from @mohammadnabi007 brought Afghanistan back into the game this morning. Watch how all the Sri Lankan wickets went down #AFGvSL #CWC19 pic.twitter.com/wpS9VB5iBg
— ICC (@ICC) June 4, 2019