Advertisement

AFG vs IRE: बारिश के भेंट चढ़ा अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मुकाबला, दोनो टीम को मिले 1-1 अंक

नई दिल्ली। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। मुकाबला रद्द होने की वजह से दोनों ही टीमों को 1-1 अंक देना पड़ा। कप्तानों ने मैच नहीं होने पर जाहिर की निराशा आज मेलबर्न में झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते यहां पर होने […]

Advertisement
AFG vs IRE: बारिश के भेंट चढ़ा अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मुकाबला, दोनो टीम को मिले 1-1 अंक
  • October 28, 2022 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। मुकाबला रद्द होने की वजह से दोनों ही टीमों को 1-1 अंक देना पड़ा।

कप्तानों ने मैच नहीं होने पर जाहिर की निराशा

आज मेलबर्न में झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते यहां पर होने वाला अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मुकाबला रद्द हो गया। शुक्रवार यानी होने वाले इस मुकाबले का टॉस तक नहीं हो पाया और लगातार हो रहे भारी बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा। जिसके कारण दोनो टीमों को 1-1 अंक को बांटा गया। अफगानिस्तान और आयरलैंड के कप्तानों ने मैच रद्द होने पर निराशा जताई है।

अंकतालिका में टॉप पर है ये टीम

बता दें कि मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक प्रदान किया गया, इसी के साथ आयरलैंड की अंकतालिका में कुल 3 अंक हो गए हैं और ये टीम इंग्लैंड से उपर हो गई है। एंट्रयू बालबिर्नी की कप्तानी वाली आयरलैंड टीम सुपर-12 के ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर आ गई है। इस अंक तालिका के टॉप पर न्यूजीलैंड है, जिसके पास भी 3 अंक है और बेहतर रन रेट के कारण ग्रुप ए में टॉप पर बनी हुई है। बता दें कि इस ग्रुप में तीसरे नंबर पर श्रीलंका, चौथे पर इंग्लैंड, पांचवे पर अफगानिस्तान और छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया बनी हुई है। इन सभी के नाम 2-2 अंक है।

ब्रिसबेन में होगा आयरलैंड का अगला मैच

गौरतलब है कि आयरलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के शुरूआत में बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को हराकर सभी को चौंका दिया था। अब आयरलैंड को अपना अगला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलना है। ये मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जाएगा। ब्रिसबेन के गाबा इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर ही अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होगी।

T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, छोटी टीमें जीत रही है मैच

Virat Kohli: विराट कोहली ने सिडनी में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement