देहरादून. अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच देहरादून में खेले गए टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 32 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने 3 टी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की. इससे पहले अफगानिस्तान ने 21 फरवरी और 23 फरवरी को खेले गए टी-20 मैच में आयरलैंड को हराया था. तीसरे टी-20 मैच में राशिद खान ने अपने टी-20 करियर की पहली हैट्रिक ली. मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मोहम्मद नबी को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ सीरीज का अवार्ड दिया गया.
तीसरे टी-20 मैच में आयलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत की. अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. उस्मान गनी 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हजरतुल्लाह जजई ने 31 रनों का पारी खेली. मध्यक्रम के बल्लेबाजों के जल्दी आउट हो जाने के बाद मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला. मोहम्मद नबी ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए आयरलैंड के बॉलर्स की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने आतिशी 36 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान मोहम्मद नबी ने 6 चौके और 7 छक्के लगाए. अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 210 रन बनाए. आयरलैंड की ओर से बॉएड रेनकिन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
जीतने के लिए 211 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी आयरलैंड टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 32 रनों पर गिर गया. ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग 10 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी तरफ के ओब्रायन ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. के ओब्रायन और एंडी बालब्राइन ने 96 रनों की साझेदारी कर एक समय मैच पर अपनी पकड़ बना ली. के ओब्रायन को राशिद खान ने चलता किया. ओब्रायन के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक न सका. राशिद खान ने खतरनाक बॉलिंग करते हुए आयरलैंड के पांच विकेट झटके जिनमें उनकी हैट्रिक भी शामिल है.
Cricket Stories: एडमंड बार्टन ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री जो क्रिकेट अंपायर भी थे
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…