Afghanistan vs Ireland Full Match Schedule: अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड टी-20, वनडे सीरीज सहित टेस्ट मैच का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच

Afghanistan vs Ireland Full Schedule: अफगानिस्तन और आयरलैंड की टीमों के बीच 21 फरवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसके बाद दोनों देशों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज के अलावा एक टेस्ट मैच खेला जाएगा. खास बात ये है अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाले सभी क्रिकेट सीरीज के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे.

Advertisement
Afghanistan vs Ireland Full Match Schedule: अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड टी-20, वनडे सीरीज सहित टेस्ट मैच का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच

Aanchal Pandey

  • February 10, 2019 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Afghanistan vs Ireland Full Match Schedule: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. खास बात ये है कि दोनों देशों के बीच खेली जानी वाली इस सीरीज का आयोजन भारत में होगा. इस सीरीज के सभी मैच देहरादून में खेले जाएंगे. आयरलैंड और अफगानिस्तान को बीते साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टेस्ट टीम का दर्जा दिया था. दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 21 फरवरी से हो रहा है. इसके बाद दोनों देशों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज सहित एक टेस्ट मैच खेला जाएगा. आइए हम आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली क्रिकेट सीरीज के मैच कब और कहां खेले जाएंगे.

टी-20 मैचों में अफगानिस्तान आयरलैंड की टीम पर हमेशा भारी पड़ा है. दोनों देशों के बीच 12 टी-20 मैच खेले गए है जिनमें अफगानिस्तान की टीम ने 9 मैच जीते हैं. जबकि तीन टी-20 मैचों में उसे आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं वनडे मैचों में दोनों टीमें दूसरे को जबरदस्त चुनौती देती हैं. अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच अब तक 20 एकदिवसीय मैच खेले गए जिनमें 10 अफगानिस्तान ने जीते और 10 मैचों में आयरलैंड ने जीत दर्ज की. अभी तक इन दोनों टीमें 1-1 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं. अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला जबकि आयरलैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था. दोनों टीमों को अपने पहले टेस्ट मैच में हार का सामान करना पड़ा.

अफगानिस्तान और आयरलैंड की बीच खेली जाने वाली क्रिकेट सीरीज का शेड्यूल:

  मैच      तारीख       स्थान
  पहला टी-20 मैच   21 फरवरी 2019   देहरादून
  दूसरा टी-20 मैच   23 फरवरी 2019   देहरादून
  तीसरा टी-20 मैच   24 फरवरी 2019    देहरादून
  पहला वनडे मैच   28 फरवरी 2019    देहरादून
  दूसरा वनडे मैच   2 मार्च 2019    देहरादून
  तीसरा वनडे मैच   5 मार्च 2019    देहरादून
  चौथा वनडे मैच    8 मार्च 2019    देहरादून
  पांचवां वनडे मैच   10 मार्च 2019    देहरादून
  एकमात्र टेस्ट मैच   15 मार्च 2019    देहरादून

MS Dhoni Record: महेंद्र सिंह धोनी ने रचा इतिहास, बने 300 टी20 खेलने वाले पहले भारतीय

Team India ICC World Cup Squad: वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी जा चुकी है टीम इंडिया ! चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने दिया संकेत

https://youtu.be/fSSFMN5AZY8

Tags

Advertisement