देहरादून. अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार (21 फरवरी) को देहरादून में खेला जाएगा. अफगानिस्तान का भारत होम ग्राउंड हैं वह अपने सभी मैचों का आयोजन यहीं पर करता है. अफगानिस्तान नें हालात अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मुताबिक नहीं हैं और वहां आतंकी हमलों के चलते कोई भी टीम अफगानिस्तान का दौरा करने से कतराती हैं. आयरलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20, 5 एकदिवसीय मैच और 1 टेस्ट मैच खेलेगी. ये सभी मैच देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
जहां तक अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए टी-20 मैचों की बात है तो इस फॉरमेट में अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड पर भारी पड़ी हैं. दोनों देशों के बीच अब तक 12 टी-20 मैच खेले गए हैं जिनमें 9 मैचों में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है वहीं आयरलैंड की टीम महज 3 मैच जीतने में सफल रही. अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में राशिद खान और के ओब्रायन सहित कुछ खास खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी.
साल 2018 में अफगानिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में जबरदस्त प्रदशर्न किया. बीते साल अफगानिस्तान की टीम ने 7 टी-20 मैच खेले और सभी मैचों में अपनी विरोधी टीम को हराया. वहीं आयरलैंड की टीम ने साल 2018 में 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिनमें उसे 6 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि 1 मैच जीतने में सफल रही. इस दौरान आयरलैंड का 1 मैच टाई रहा. साल 2019 में अफगानिस्तान ने अभी तक कोई टी-20 मैच नहीं खेला है. जबकि 2019 में आयरलैंड 3 टी-20 मैच खेल चुकी है जिनमें उसने 2 जीते और 1 मैच हारा है.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…