शारजाह. Hazratullah Zazai hits 6 sixes in 6 Balls: अफगानिस्तान में इन दिनों अफगानिस्तान प्रीमियर लीग खेली जा रही है. इस क्रिकेट लीग में दुनिया के धांसू बल्लेबाज अपने बल्ले का जौहर दिखा रहे हैं. अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान एक अंजान चेहरा अचानक चमक उठा. ये अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई हैं जिन्होंने एक मैच में अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. हजरतुल्लाह जजाई ने अपनी शानदार पारी दौरान लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री, और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की याद ताजा करा दी.
शारजाह में बल्ख लेजेंड्स और काबुल जवानान की टीमों के बीच खेल गए मुकाबले में पहले बल्ख लेजेंड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की. बल्ख लेजेंड्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल ने धमाल मचा दिया. क्रिस गेल ने 48 गेंदों पर धुआंधार 80 रन बनाए जिनमें उनके 2 चौके और 10 छक्के शामिल थे. क्रिस गेल की इस शानदार पारी के चलते बल्ख लेजेंड्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 244 रन बनाए.
जीतने के लिए 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी काबुल जवानान की टीम शुरुआत ठीक रही. सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई और ल्यूक रॉन्की ने तूफानी शुरु की. अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई बल्ख लेजेंड्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए. इतना ही नहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया. हजरतुल्लाह जजाई ने 12 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए. उन्होंने 17 गेंदों पर लाजवाब 62 रनों की पारी खेली जिनमें उनके 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे.
इसके बावजूद हजरतुल्लाह जजाई की ये विध्वंसक काबुल जवानान टीम के काम नहीं आई और पूरी टीम 7 विकेट पर 223 रन बना सकी. बल्ख लेजेंड्स ने इस मैच में 21 रनों से जीत दर्ज की. अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं. उनसे पहले वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स, भारत के रवि शास्त्री और युवराज सिंह, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा चुके हैं.
देश में HMP वायरस के कुछ केस सामने आए हैं। इसपर हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा…
विनय हिरमेठ का जन्म 1991 में हुआ था। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉयस, अर्बाना-शैंपेन में पढ़ाई…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा देश की राजनीति में एक बड़ी चर्चा ये है कि…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान समारोह' में उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने…
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…