अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट बिना टॉस के रद्द, जानें क्यों हुआ बाधित?

नई दिल्ली: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट भारी बारिश के कारण रद्द हो गया.लगातार बारिश की वजह से मैच में दोनों कप्तान टास्क के लिए भी मैदान पर नहीं आ पाए.यह मैच 09 से 13 सितंबर के बीच भारत के ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेला जाना था, लेकिन बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया.यह वाकया 21वी सदी में पहली बार हुआ और क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहले 8 बार हो चुका है.

बारिश से हुआ सब खराब

मैच के पहले दिन बारिश नहीं हुई, सिर्फ मैदान गीला था. फिर दूसरे दिन भी वही हुआ. दूसरे दिन भी मैच के दौरान बारिश नहीं हुई. एक रात पहले हुई भारी बारिश के कारण पूरा मैदान गीला हो गया था. यही क्रम तीसरे दिन भी जारी रहा. फिर चौथे दिन मैच के समय हल्की बारिश ने दस्तक दी. इस तरह मैच के चार दिन बिना टॉस के ही रद्द कर दिये गये. फिर पांचवें दिन भी बारिश ने मैच शुरू नहीं होने दिया और आखिरकार अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट बिना टॉस के ही रद्द करना पड़ा.

अफगानिस्तान Vs न्यूजीलैंड

मैच रद्द होने की जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की. बोर्ड की ओर से लिखा गया, ”ग्रेटर नोएडा में लगातार बारिश के कारण बहुप्रतीक्षित अफगानिस्तान Vs न्यूजीलैंड टेस्ट मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया.” आगे लिखा गया, “अफगानिस्तान Vs न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. अफगानिस्तान भविष्य में न्यूजीलैंड के खिलाफ अधिक द्विपक्षीय क्रिकेट की उम्मीद कर रहा है.”

जानें ये टीम अब किसके साथ खेलेगी मैच

टेस्ट मैच रद्द होने के बाद अब अफगानिस्तान टीम UAE में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, और वहीं न्यूजीलैंड की टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत (18 सितंबर) से होगी. सीरीज का लास्ट मैच (22 सितंबर) को खेला जाएगा. इसके अलावा न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (18 से 30) सितंबर के बीच खेला जायेगा.

Also read…

इस देश में बैन हो जाएगा क्रिकेट! तालिबान के सुप्रीम लीडर की घोषणा?

Tags

Afghanistan vs New ZealandAfghanistan vs New Zealand Only testGreater Noida Sports Complex Groundinkhabarsports newstoday inhabar hindi news
विज्ञापन