अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, किया बड़ा उलटफेर, सीरीज जीतकर रचा इतिहास

नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है. उसने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार वनडे सीरीज में हराया है. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले 2 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं. अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हरा दिया. उसने यह मैच 177 रनों से जीत लिया. टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने शतक लगाया. जबकि राशिद खान ने 5 विकेट लिए.

गुरबाज ने लगाया शतक

अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. इस दौरान उसने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने शतक लगाया.गुरबाज ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. रहमत ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 66 गेंदों में 50 रन बनाए. अजमतुल्लाह ने नाबाद 86 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 6 छक्के लगाए.

अफ़्रीकी खिलाड़ी हाफ सेंचुरी नहीं बना सका

अफगानिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य का सामना करते हुए अफ्रीकी टीम 134 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. कोई भी दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना सका. उसके लिए कप्तान टेम्बा बावुमा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. टोनी डी जॉर्जी 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रीज़ हेंड्रिक्स सिर्फ 17 रन ही बना सके. एडेन मार्करम 21 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पूरी टीम 34.2 ओवर में ऑलआउट हो गई.

अफगानिस्तान के लिए …

अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और नांगेलिया खरोटे ने घातक गेंदबाजी की. राशिद को player of the match भी चुना गया. उन्होंने 9 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट लिए. राशिद ने एक मेडन ओवर भी फेंका. खरोटे ने 6.2 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए. अजमतुल्लाह को भी एक सफलता मिली.

Also read…

आतिशी आज लेंगी दिल्ली CM पद की शपथ, UP-बिहार, दिल्ली में कब और कितनी पड़ेगी ठंड?

Tags

afghanistanAfghanistan ODI SeriesAfghanistan vs South Africa ODI Seriesinkhabarinkhabar latest newsrashid khanSouth AfricaSouth Africa vs Afghanistantoday inkhabar hindi news
विज्ञापन