नई दिल्ली. एशिया कप में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की आईसीसी रैंक में जबरदस्त उछाल आया है. राशिद अब वनडे क्रिकेट में नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं. इस मामले में राशिद खान ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया. इतना ही नहीं टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी में पहले से ही शीर्ष पर मौजूद राशिद खान अब वनडे में दूसरे नंबर के बॉलर बन गए हैं.
हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप में राशिद खान गेंद और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. एशिया कप 2018 में राशिद खान ने 5 मैच खेले और उन्होंने 10 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने 43.50 के औसत से 87 रन भी बनाए. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने ग्रुप मैचों के दौरान श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम को हराकर सुपर फोर राउंड में प्रवेश किया. लेकिन सुपर फोर मैचों में अफगानिस्तान को पाकिस्तान और बांग्लादेश से हार का सामना कर पड़ा. जबकि भारत के साथ सुपर फोर में खेला गया मैच टाई रहा.
एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद राशिद खान ने 67 अंक हासिल किए और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ वनडे में नंबर 1 का ताज हासिल किया. आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में राशिद के 353 अंक हैं जबकि शाकिब 341 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. राशिद खान के अलावा अफगानिस्तान के 17 वर्षीय बॉलर मुजीब उर रहमान वनडे बॉलिंग में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि अफगानिस्तान के ही मोहम्मद नबी आईसीसी की ओडीआई बॉलिंग रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…