अफगानिस्तान के लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज राशिद खान वनडे के बाद टी-ट्वेंटी में भी नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. वह ऐसा ‘डबल’ बनाने वाले कुछ महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए. राशिद ने हाल ही में शारजाह में जिम्बाम्बवे के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
दुबईः अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान वनडे मैचों के बाद टी-20 मैचों में भी नंबर एक गेंदबाज बन गए है. ऐसा करके उन्होंने इतिहास रच दिया है. राशिद खान की उपलब्धि ये भी है कि वह एक टेस्ट ना खेलने वाले देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. हालांकि अफगानिस्तान को टेस्ट खेलने का दर्जा मिल चुका है लेकिन अभी उसने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. भारत के खिलाफ उसको जून में टेस्ट डेब्यू करना है. लेकिन उससे पहले ही राशिद ने यह कारनामा कर विश्व क्रिकेट में सनसनी मचा दी है. वह भारत के खिलाफ भी एक सबसे बड़े खतरे के रूप में उभरे हैं. भारतीय खिलाड़ियों को अपने ही जमीन पर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ चोक करने की कमजोरी अब किसी से छिपी नहीं रही है. नाथन लियोन, ग्रीम स्वान, मोंटी पनेसर और मोइन अली ने भारतीय जमीन पर ही भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था.
हालांकि उससे पहले यह गुगली गेंदबाज टी-20 और वनडे मैचों में खूब धूम मचा रहा है. पिछले हफ्ते ही 19 वर्षीय राशिद ने वनडे क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से नंबर वन की रैंकिंग पाई थी. ऐसा करने वाले वह सबसे युवा गेंदबाज भी बने थे. इसके बाद टी-20 मैचों में भी नंबर एक स्थान हासिल करना निश्चित रूप से एक बड़ी सफलता है. वह रैंकिंग में ‘डबल’ बनाने वाले कुछेक खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए.
Here is the latest top ten in the @MRFWorldwide
ICC T20I Bowling Rankings!1️⃣ @rashidkhan_19 and his best rating!
🆙 @simadwasim up three spots to fourth!https://t.co/a8nC665oYs pic.twitter.com/awvMSlB1pM— ICC (@ICC) February 25, 2018
आपको बता दें कि राशिद ने 37 वनडे मैचों में 86 और 29 वनडे मैचों में 47 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 13 से भी कम रहा है. हाल ही में जिम्बाम्बवे के खिलाफ हुए वनडे और टी-ट्वेंटी मैचों में राशिद ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. राशिद ने दो टी-ट्वेंटी मैचों में 5 और 5 वनडे मैचों में 16 विकेट लिए. आईपीएल 2018 में वह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते नजर आएंगे. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी के दौरान राईट टू मैच कार्ड के जरिये रिटेन किया था.
अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने मचाई सनसनी, 28 साल बाद ध्वस्त हो गया वकार यूनुस का वर्ल्ड रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल के नाम हुआ टी-20 में ये रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले गेंदबाज