नई दिल्ली: अफगानिस्तान और दक्षिण-अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने दक्षिण-अफ्रीका को दूसरे मुकाबले में करारी शिकस्त दी है. इस खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है . तीन मैचों की सीरीज में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में 177 रनों से दक्षिण-अफ्रीका को बुरी तरह से हराया. बता दें कि एक समय था जब दक्षिण अफ्रीका का नाम विश्व की खतरनाक टीमों में शुमार होता था. ये बात 2019 के पहले की है जब टीम विस्फोटक बल्लेबाजों से लबरेज थी.वहीं अब समय काफी बदल गया है. अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतक जड़ा, वहीं राशिद खान ने 5 विकेट झटके.
पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 311 रन बनाए. वहीं अफगानिस्तान की तरफ से गुरबाज ने शानदार शतक जड़ा दिया. गुरबाज ने अपनी पारी के दौरान 110 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े. रहमत ने अर्धशतक जड़ते हुए 66 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 6 छक्के जड़े.
अफगानिस्तान के दिए हुए लक्ष्य का सामना करने उतरी दक्षिण-अफ्रीका महज 134 पर ही ढेर हो गई. दक्षिण-अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी ने 50 रन का भी आंकड़ा पार करने में असमर्थ रहा.वहीं टीम के कप्तान टेम्बा बबुआ ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए है.टोनी डी जोर्जी 31 रन बनाकर आउट हुए. एडिन मार्करम 21 रन बनाकर आउट हुए. ऐसे में टीम कुछ खास नहीं कर सकी और महज 134 रनों पर ऑल आउट हो गई.
अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने और नांगेलिया खरोटे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण-अफ्रीका को 150 का भी आकड़ा पार नहीं कर सकी. राशिद को इस पारी प्लेयर आफ दा मैच भी चुना गया. उन्होंने 9 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झटके. राशिद ने एक ओवर मेडन भी डाला. खटोरे ने 6.2 ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. अजमतुल्लाह ने भी एक विकेट लिए.
ये भी पढ़ेः-IND vs BAN Test Match Day 2: फिर हुए फ्लॉप भारत के बड़े नाम, दो दिन में दोनों बार हुए फेल…
UKG की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश, तभी बंदरो का आया झुंड, बच्ची की बची जान
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…