नई दिल्ली। यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान कड़ी चुनौती पेश करने वाला है। अगर हम टूर्नामेंट से पहले की बात करें तो पाकिस्तान एक मजबूत टीम की छवि रखता था, लेकिन अफगानिस्तान की गिनती कमजोर टीमों की सूची में होती थी। लेकिन एशिया कप 2022 में हालात बिल्कुल बदल […]
नई दिल्ली। यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान कड़ी चुनौती पेश करने वाला है। अगर हम टूर्नामेंट से पहले की बात करें तो पाकिस्तान एक मजबूत टीम की छवि रखता था, लेकिन अफगानिस्तान की गिनती कमजोर टीमों की सूची में होती थी। लेकिन एशिया कप 2022 में हालात बिल्कुल बदल गए हैं और अफगानिस्तान ने अपने शुरुआती दो मुकाबले में मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके सबको चौंका दिया है। दोनों टीमों के खिलाड़ी फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में हैं ऐसे में आज के मैच का रोचक होने आसार हैं।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की भिड़ंत यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली है। अगर इसके पिच की बात करें तो, यहां पर अब तक एशिया कप 2022 के कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं और इन सभी मैचों में इस पिच पर गेंदाबाजों को मदद मिली है। शुरूआत की गेंद पिच पर ज्याद हरकत करती है, लेकिन जैसै-जैसे समय बीतेगा तो वैसे-वैस मैच में स्पीनरों की भूमिका बड़ेगी। इस मैच में टी-20 का औसत स्कोर 150 से 160 के बीच की है। टॉस जीतने वाली टीम यहां पर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेना चाहेगी क्योंकि दूसरी पारी में टारगेट का पीछा करना यहां पर आसान साबित होगा। ऐसे में इस मैच में टॉस महत्वपूर्ण रोल निभा सकता है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान (PAK vs AFG) मैच के दौरान अगर मौसम की बात की जाए तो, दुबई में हमेशा ही गर्मी का माहौल रहता है। हालांकि सारे मुकाबले शाम को शुरू हो रहे हैं तो प्लेयर्स को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मैच के दौरान शारजाह में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा, बारिश का इस रोमांचक मुकाबले रोल नहीं रहेगा। मैच के दौरान को यहां का न्यूनतम तापमान 30 और अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं हवा की रफ्तार 24 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास की रहेगी।
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद ख़ान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी।
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तीखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ शादाब खान, मोहम्मद हसनैन।
IND vs SRI: मैच के बाद कप्तान रोहित का बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया हार की वजह
IND vs SRI: पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका से भी हारा भारत, रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से मिली शिकस्त