नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने एशिया कप 2022 में अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। मुदीब उर रहमान और राशिद खान की जादुई गेंदबाजी इसी के साथ नजीबुल्लाह जादरान और इब्राहिम जादरान की नाबाद मैच जिताऊ पारियों बदौलत इन्होंने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दे दिया है। इसी के साथ ये एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
बांग्लादेश के टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अफगानिस्तान को गेंदबाजी करने का न्योता दिया। बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका मोहम्मद नईम के रूप में लगा जिन्होंने 8 बॉल पर मात्र 6 रन बना कर मुजीब उर रहमान का शिकार बने। बांग्लादेश के बल्लेबाज मैच के दौरान कभी भी लय में नहीं दिखे और निरंतर अंतराल में अपना विकेट गंवाते रहे। टीम के तरफ से सर्वाधिक स्कोर मोसादेक हुसैन और महमुदुल्लाह ने बनाए। इन्होंने क्रमशः नाबाद 48 और 25 रनों की पारी खेली। पूरी बांग्लादेशी टीम 7 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सकी और अफगानिस्तान को 128 रनों का लक्ष्य दिया।
127 रनों के जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 9 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए। टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन नजीबुल्लाह ज़दरान और इब्राहिम ज़दरानी ने बनाए। उन्होंने क्रमशः 17 बॉल पर नाबाद 43 और 41 गेंद पर नाबाद 42 रनों की पारी खेली। नजीबुल्लाह जदरान ने 43 रन बनाने के लिए 17 गेंदों का सहारा लिया और इस दौरान 6 छक्के और 1 चौका लगाया।
गेंदबाजो में सबसे ज्यादा विकेट मुजीब उर रहमान और स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने लिए। दोनों ने 3-3 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं मुजीब उर रहमान ने 4 की इकॉनामी से 16 रन खर्च किए और राशिद ने 5.50 के इकॉनामी से 22 रन खर्च किए। मुजीब उर रहमान को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…