Achinta Sheuli: नई दिल्ली। बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स तीसरे दिन वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता। अचिंता की इस जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी है। राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा कि अचिंता […]
नई दिल्ली। बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स तीसरे दिन वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता। अचिंता की इस जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा कि अचिंता शेउली ने स्वर्ण जीतकर और तिरंगा फहराकर भारत को गौरवान्वित किया है। आपने तुरंत एक प्रयास में विफलता पर काबू पा लिया और लाइनअप में शीर्ष पर पहुंच गए। आप वो चैंपियन हैं जिसने इतिहास रचा है। हार्दिक बधाई!
Achinta Sheuli has made India proud by winning gold and making the tricolor fly high at the #CommonwealthGames. You immediately overcame the failure in one attempt and topped the lineup. You are the champion who has created a history. Heartiest congratulations!
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 1, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि खुशी है कि प्रतिभाशाली अचिंता शेउली ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। वह अपने शांत स्वभाव और तप के लिए जाने जाते हैं। इस खास उपलब्धि के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।
Before our contingent left for the Commonwealth Games, I had interacted with Achinta Sheuli. We had discussed the support he received from his mother and brother. I also hope he gets time to watch a film now that a medal has been won. pic.twitter.com/4g6BPrSvON
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2022
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंचित शुली की जीत पर कहा कि हम सभी के लिए वास्तव में गर्व का क्षण है क्योंकि पश्चिम बंगाल के युवा अचिंता शेउली ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया है। अचिंता की सफलता देश में अनगिनत अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ!
Truly a proud moment for all of us as the young #AchintaSheuli from West Bengal wins the third gold medal at CWG, 2022.
Heartfelt congratulations to him. Your success will serve as an inspiration to countless others in the country. All the best for your future endeavours!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 1, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन यानि रविवार को युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड जीता। इसके बाद वेटलिफ्टर अचिंत शुली ने भी सोने का तमगा अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ये भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है। अब भारत के खाते में 6 मेडल आ चुके हैं। सबसे खास बात ये है कि सभी मेडल वेटलिफ्टरों ने जीते है।
बता दें कि तीसरे दिन जैरेमी और अचिंत के गोल्ड मेडल जीतने से भारत को मेडल टेबल में शनिवार की तुलना में दो स्थान का फायदा हुआ। अब भारत के खाते में कुल 3 गोल्ड समेत 6 मेडल हो गए हैं। इस तरह टीम इंडिया पदक तालिका में 6वें स्थान पर पहुंच गई है।