Advertisement

WTC : चौथा टेस्ट मैच हारने के बाद भी फाइनल में पहुंच जाएगा भारत, इस समीकरण के अनुसार

नई दिल्ली : इंग्लैंड में 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है. भारतीय फैंस भी चाह रहे है कि भारत चौथा टेस्ट मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जाए. भारत चौथा टेस्ट मैच हारकर भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता […]

Advertisement
WTC : चौथा टेस्ट मैच हारने के बाद भी फाइनल में पहुंच जाएगा भारत, इस समीकरण के अनुसार
  • March 7, 2023 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इंग्लैंड में 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है. भारतीय फैंस भी चाह रहे है कि भारत चौथा टेस्ट मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जाए. भारत चौथा टेस्ट मैच हारकर भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगर हम पॉइंट टेबल पर नजर डाले तो पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया के 148 अंक है और उसका जीत का प्रतिशत 68.52 है. पॉइंट टेबल भारत दूसरे नंबर पर है. भारत 123 अंक है और जीत का प्रतिशत 60.29 है. श्रीलंका के 64 अंक और जीत का प्रतिशत 53.33 के साथ तीसरे नंबर पर है.

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 8 मार्च से 2 टेस्ट मैच की सीरीज हो शुरू हो रही है. श्रीलंका को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना है तो इस सीरीज को 2-0 से जीतना होगा. अगर ये सीरीज ड्रा हो गई तो श्रीलंका फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. इस सीरीज के ड्रा होते ही फाइनल में सीधे भारत पहुंच जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान बाहर

ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है. हालांकि पैट कमिंस तीसरा टेस्ट मैच भी नहीं खेल थे. दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद पैट कमिंस स्वदेश यानी ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. पैट कमिंस के मां की तबीयत खराब होने की वजह से स्वदेश लौट गए थे. उनकी जगह कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे थे. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच 9 विकेट से जीता था. चौथे टेस्ट मैच में भी स्टीव स्मिथ ही कप्तानी करेंगे.

एकदिवसीय सीरीज से हो सकते हैं बाहर

4 टेस्ट मैच के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. पैट कमिंस वनडे टीम का भी हिस्सा हैं लेकिन उनके इस सीरीज में भी खेलना मुश्किल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट ने कहा है कि पैट कमिंस एकदिवसीय मैच में खेलना उनका मुश्किल है. मैनेजमेंट का कहना है कि उनकी मां कैसर से जूझ रही हैं और उनकी हालत बहुत खराब है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement