ACC U19 Asia Cup 2021 नई दिल्ली. ACC U19 Asia Cup 2021 यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 विश्वकप में भारत ने अपना परचम लहराया है. यश ढुल की अगवाई में भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप अपने नाम कर लिया है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया […]
नई दिल्ली. ACC U19 Asia Cup 2021 यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 विश्वकप में भारत ने अपना परचम लहराया है. यश ढुल की अगवाई में भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप अपने नाम कर लिया है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से मात दी है. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए भारत को 38 ओवरों में 106 रनो का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने मात्र 1 विकेट खोहकर हासिल कर लिया। यूएई में बारिश के चलते मैच 38 ओवरों का ही हो सका. डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारत को 38 ओवरों में मात्र 102 रन चाहिए थे, जिसे भारत की ओर से अंगकृष रघुवंशी और शेख राशिद ने पूरा किया।
टीम इंडिया की ओर से हरनूर सिंह मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 56 रन बना और शेख राशिद ने 31 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच जीत के लिए 96 रनो की पार्टनरशिप हुई. टीम इंडिया ने आज एशिया कप में जीत हासिल कर हैट्रिक रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले टीम ने साल 2018, 2019 में एशिया कप अपने नाम किया था.