Advertisement

Aaron Finch: एरोन फिंच अब नहीं खेलेंगे कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच, जानिए कैसा रहा उनका क्रिकेट करियर

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने उन्होंने पिछले साल सितंबर में एकदिवसीय वनडे से संन्यास लिया था। अब इन्होंने टी-20 और टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि उनका क्रिकेट करियर कैसा रहा है। एरोन फिंच ने स्थापित […]

Advertisement
Aaron Finch: एरोन फिंच अब नहीं खेलेंगे कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच, जानिए कैसा रहा उनका क्रिकेट करियर
  • February 7, 2023 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने उन्होंने पिछले साल सितंबर में एकदिवसीय वनडे से संन्यास लिया था। अब इन्होंने टी-20 और टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि उनका क्रिकेट करियर कैसा रहा है।

एरोन फिंच ने स्थापित किया था ऐसा कीर्तिमान

एरोन फिंच ने अब तक कुल 14 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा वो कंगारू टीम के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 76 टी-20 में टीम की कप्तानी भी की है। टी-20 में उनका औसत 34.28 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 142.5 का रहा। इसके साथ ही 2018 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ मात्र 76 गेंदों में 172 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था।

2022 में एकदिवसीय वनडे से लिया था संन्यास

कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होने वाली है। अब उससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें कि पिछले साल सितंबर में उन्होंने एकदिवसीय वनडे से अलविदा ले लिया था।

फिंच के रिटायरमेंट लेने के पीछे ये रही बड़ी वजह

एरोन फिंच ने अब तक 254 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कंगारू टीम के लिए खेल चुके हैं। इसमें पांच टेस्ट, 146 एकदिवसीय वनडे और 103 टी-20 मैच शामिल हैं। इसके अलावा इन्होंने 55 वनडे और 76 टी-20 में टीम का नेतृत्व किया है। फिंच ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि, ” यह महसूस करते हुए कि मै 2024 में अगले टी-20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट (टी-20 विश्व कप) नहीं खेलूंगा, ऐसे में अब पद छोड़ने का सही वक्त है। टीम मैनेजमेंट को उस बड़े इंवेट की योजना बनाने देने का वक्त देना चाहिए। ” इसके अलावा उन्होंने कहा कि मै सभी फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का समर्थन किया।

Aaron Finch: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ठीक पहले दिग्गज एरोन फिंच ने क्रिकेट से लिया संन्यास

Advertisement