Aaron Finch Retires: अपने आखिरी मुकाबले में 5 रन बनाकर आउट हुए आरोन फिंच, फैंस ने दी भावुक विदाई

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने रविवार को अपना आखिरी वनडे मुकाबला केयर्न्स के कैजेली स्टेडियम में खेला। हालांकि उन्होंने इस खास मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए और 5 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन गए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला अंतिम वनडे

आरोन फिंच ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। मैच के पहले टॉस का सिक्का न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा, कप्तान केन विलिमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पारी की शुरूआत करने की जिम्मेदारी अपना आखिरी मैच खेल रहे आरोन फिंच और जोश इंग्लिश के कंधों पर थी। हालांकि वो कुछ खास नहीं कर पाए और फिंच 5 रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज टिम साउदी का शिकार हो गए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 13 गेंद खेली।

दर्शकों ने सीट पर खड़े होकर बजाई ताली

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की तरफ से ट्वीटर पर वीडियो शेयर किया गया जिसमें फिंच का विकेट दिखाया गया है। जब आरोन फिंच आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे तो स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक अपनी-अपनी सीट से खड़े होकर तालियां बजाने लगे। तब उन्होंने भी बल्ला उठाकर उनका अभिवादन किया।

संन्यास के पहले फिंच ने कही थी ये बात

फिंच ने अपने संन्यास लेने के फैसले के बाद कहा कि, ‘ मेरा यहां तक का सफर काफी शानदार रहा है। मुझे कुछ बेहतरीन वनडे टीमों का का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुझे उन सभी खिलाड़ियों का आशीर्वाद और साथ मिला है जिनके साथ मैने अब तक क्रिकेट खेला है। ‘

Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी ने तिरंगे को लेकर किया बड़ा खुलासा, भारत बनाम पाक मुकाबले की थी ये घटना

Asia Cup 2022: एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज, जानिए पाक और श्रीलंका में कौन है जीत का प्रबल दावेदार?

Tags

Aaron Finchaaron finch announces retirement from odi cricketaaron finch battingaaron finch newsaaron finch odiaaron finch odi retirementaaron finch press conferenceaaron finch retireaaron finch retiredaaron finch retirement
विज्ञापन