नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट शुरु होने वाली है। इस टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया है और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्याल ले लिया है। वनडे से उन्होंने पिछले साल ही रिटायरमेंट ली थी, जबकि अब वो किसी भी फॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते नजर नहीं आएंगे।
कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होने वाली है। अब उससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें कि पिछले साल सितंबर में उन्होंने एकदिवसीय वनडे से अलविदा ले लिया था।
एरोन फिंच ने अब तक 254 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कंगारू टीम के लिए खेल चुके हैं। इसमें पांच टेस्ट, 146 एकदिवसीय वनडे और 103 टी-20 मैच शामिल हैं। फिंच ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि, ” यह महसूस करते हुए कि मै 2024 में अगले टी-20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट (टी-20 विश्व कप) नहीं खेलूंगा, ऐसे में अब पद छोड़ने का सही वक्त है। टीम मैनेजमेंट को उस बड़े इंवेट की योजना बनाने देने का वक्त देना चाहिए। ” इसके अलावा उन्होंने कहा कि मै सभी फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का समर्थन किया।
गौरतलब है कि एरोन फिंच ने 2011 के जनवरी में टी-20 का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। ये मैच इंग्लिश टीम के खिलाफ था। तब से अब तक इन्होंने 8,804 रन बनाए हैं, इस दौरान इन्होंने 17 वनडे शतक और 2 टी-20 शतक भी जड़े हैं।
IND vs AUS: बीसीसीआई का केएल राहुल को लेकर पुराना ट्वीट वायरल, क्रिकेट फैंस हुए परेशान
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…