Aaron Finch: आरोन फिंच ने इस कारण वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में रहेंगे उपलब्ध

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन बल्लेबाज आरोन फिंच ने सबको चौंकाते हुए क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस दौरान वो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी-20 में खेलना जारी रखेंगे और अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। संन्यास […]

Advertisement
Aaron Finch: आरोन फिंच ने इस कारण वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में रहेंगे उपलब्ध

SAURABH CHATURVEDI

  • September 10, 2022 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन बल्लेबाज आरोन फिंच ने सबको चौंकाते हुए क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस दौरान वो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी-20 में खेलना जारी रखेंगे और अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।

संन्यास के पीछे ये है बड़ी वजह

आरोन फिंच के संन्यास के पीछे की वजह उनकी फॉर्म हो सकती है, फिलहाल ये क्रिकेटर बेहद खराब फॉर्म में चल रहा है। वनडे फॉर्मेट में बीते कुछ समय से उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं आई है, फिंच ने अपनी पिछली सात वनडे पारियों में 26 रन बनाए हैं। वह लगातार अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले फिंच ने भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप को अपना लक्ष्य बताया था, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उनको क्रिकेट के इस प्रारूप से संन्यास लेना पड़ा।

टी-20 टीम के होंगे कप्तान

ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान आरोन फिंच ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उनके इस फैसले से क्रिकेट प्रेमी आश्चर्य में हैं। फिंच अपना 146वां और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे। हालांकि वो अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्डकप में टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।

फैसले के बाद कही ये बात

फिंच ने अपने संन्यास लेने के फैसले के बाद कहा कि, ‘ मेरा यहां तक का सफर काफी शानदार रहा है। मुझे कुछ बेहतरीन वनडे टीमों का का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुझे उन सभी खिलाड़ियों का आशीर्वाद और साथ मिला है जिनके साथ मैने अब तक क्रिकेट खेला है। ‘

T-20 WC: भारतीय टीम को नहीं खलेगी जडेजा की कमी, रोहित को वर्ल्ड कप के लिए मिला ये खतरनाक प्लेयर

Aaron Finch: आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला

Advertisement