नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान आरोन फिंच ने क्रिकेट जगत से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। उनके इस फैसले से क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम से संन्यास लेने का फैसला किया है। जबकि टी-20 खेलना अभी जारी रखेंगे।
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान आरोन फिंच ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उनके इस फैसले से क्रिकेट प्रेमी आश्चर्य में हैं। फिंच अपना 146वां और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे। हालांकि वो अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्डकप में टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।
फिंच ने अपने संन्यास लेने के फैसले के बाद कहा कि, ‘ मेरा यहां तक का सफर काफी शानदार रहा है। मुझे कुछ बेहतरीन वनडे टीमों का का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुझे उन सभी खिलाड़ियों का आर्शीवाद और साथ मिला है जनके साथ मैने अब तक क्रिकेट खेला है। ‘
इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ‘ अब वो समय आ गया है कि टीम के अगले कप्तान को वर्ल्ड कप की तैयारी और जीतने का मौका दिया जाए। मै अपने सभी क्रिकेट साथियों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है। ‘ बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपना पिछला टी-20 वर्ल्ड कप आरोन फिंच की कप्तानी में ही जीता था।
बता दें कि इस बल्लेबाज ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम को कई मैच जिताए हैं। इन्होंने टीम की तरफ से अबतक 145 वनडे मैच खेले हैं और उसमें 5,401 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 17 शतक बनाए हैं और इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के उन टॉप 4 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाए हैं। उनके आगे रिकी पोंटिग (29 शतक), मॉर्क वॉ (17 शतक) और डेविड वॉर्नर (17 शतक) हैं।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…