Advertisement
  • होम
  • खेल
  • WTC 2023: आकाश चोपड़ा ने आईसीसी के फैसले पर उठाया सवाल, WTC फाइनल को लेकर कही ये बात

WTC 2023: आकाश चोपड़ा ने आईसीसी के फैसले पर उठाया सवाल, WTC फाइनल को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दो टीमों का चयन हो गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे से टकराने वाली हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के फाइनल को लेकर दिग्गज आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने आईसीसी […]

Advertisement
आकाश चोपड़ा ने आईसीसी के फैसले पर उठाया सवाल,
  • March 15, 2023 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दो टीमों का चयन हो गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे से टकराने वाली हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के फाइनल को लेकर दिग्गज आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने आईसीसी के फैसले पर सवाल उठाया है।

इसी देश में क्यों होता है फाइनल मैच

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में ही क्यों होता है। माना कि ये इंग्लैंड एक न्यूट्रल वेन्यू है, लेकिन यहां की पिच एशियाई पिचों से बिल्कुल अगल है।

एक मैच से कैसे निकलेगा टेस्ट का निर्णय

इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने फाइनल मैच में एक ही मैच होने को लेकर भी सवाल उठाया है। उनका कहना है कि विश्व टेस्ट चैंपियन बनने का फैसला एक ही मैच से कैसे हो सकता है। उनका कहना है कि टेस्ट सबसे हटकर खेला जाने वाला खेल है। इसलिए इसका चैंपियन सिर्फ एक मैच से नहीं ढूंढना चाहिए। वहीं किसी भी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का विजेता ढूंढने के लिए 2 साल का लंबा इंतजार नहीं किया जाना चाहिए।

फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर थी। दोनों देशों के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली गई। इस बाइलेट्रल सीरीज का नतीजा भारतीय टीम के पक्ष में रहा है। भारत ने इस श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया। इस समय टेस्ट क्रिकेट की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया है, जबकि टेस्ट क्रिकेट की नंबर-2 टीम भारत है। ऐसे में डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा।

Advertisement