Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए बड़े सवाल, बुमराह को लेकर भी कही ये बात

आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए बड़े सवाल, बुमराह को लेकर भी कही ये बात

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कुछ फैंस को जवाब दिए. एक फैंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में सवाल पूछा, जिस पर चोपड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि एडिलेड में हिटमैन की निर्णय लेने की क्षमता कितनी खराब थी.

Advertisement
  • December 10, 2024 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया 10 विकेट से हार गई. ये पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट था. इस हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई है. अब टीम इंडिया के Ex ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पूरा उपयोग नहीं करने पर कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल उठाया है.

आकाश चोपड़ा ने पूछे सवाल

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कुछ फैंस को जवाब दिए. एक फैंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में सवाल पूछा, जिस पर चोपड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि एडिलेड में हिटमैन की निर्णय लेने की क्षमता कितनी खराब थी. आकाश चोपड़ा ने कहा, “मेरे दोस्त, आप बिल्कुल सही हैं. क्या हमने हेड को बाउंसर गेंदें की? तुम्हें हेड के सिर के ऊपर बाउंसर करनी चाहिए थी.जब तक हम ऐसा नहीं करेंगे, वह बाहर नहीं निकलेगा और हमें परेशान करता रहेगा.’ उन्होंने पहले भी ऐसा किया है और अब भी कर रहे हैं. उन्होंने world cup final और WTC में भी ऐसा ही किया था।”

जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा…

उन्होंने आगे कहा, “जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर का स्पैल डाला था और उसमें 1 विकेट भी ले चुके थे. फिर बुमराह ने सिर्फ 4 ओवर ही क्यों फेंके और उसके बाद बिल्कुल भी गेंदबाजी क्यों नहीं की? उन्होंने पूरे सेशन में गेंदबाजी नहीं की.” इसलिए जब आप कहते हैं कि आप कप्तानी में एक कदम चूक गए, तो आप 100 प्रतिशत सही हैं. हमने रक्षात्मक कप्तानी देखी। “उन्होंने मैच को हाथ से जाने दिया।”

Also read…

बिग बॉस 18 में रजत दलाल ने कर दिया बड़ा खेला, जानें कैसे बदला अपना गेम?

Advertisement