नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर उसे एक साथ टी20 और वनडे सीरीज हराने में कामयाब रही। इंडिया को मिली इस बड़ी सफलता में हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन का बड़ा योगदान रहा। क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस वक्त लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में भारत के लिए हार्दिक पांड्या सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने चार विकेट लेने के साथ ही 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
हार्दिक के इस प्रदर्शन पर आकाश चोपड़ा का कहना है कि फुल फिटनेस हासिल करने के बाद पांड्या कमाल के खिलाड़ी बन चुके हैं। उनका कहना है कि हार्दिक पांड्या अब अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं और वो भारत के लिए मैच फिनिश कर रहे हैं।
आकाश चोपड़ा का दावा है कि हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह से टीम इंडिया में वापस आ चुके हैं। हार्दिक ना सिर्फ अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं बल्कि बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे है। अब हार्दिक के अंदर एक अलग रूप दिखाई दे रहा हैं। उनके अंदर आईपीएल में मिली जिम्मेदारी के चलते यह बदलाव आया है।
क्रिकेट एक्सपर्ट ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या अब सिर्फ एक फिनिशर नहीं है। टीम उनसे कुछ ज्यादा की डिमांड कर रही है और वो उस पर खरे भी उतर रहे हैं। ये भारत के लिए बेहद अच्छा है। फिलहाल लिमिटिड ओवर्स सीरीज में हार्दिक पांड्या भारत के लिए नंबर वन परफॉर्मर हैं।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…