Advertisement

Rohit Sharma: ‘एक बुरा परिणाम नहीं बता सकता कि आप क्या हैं’- रोहित शर्मा

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया को एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ ये नॉकआउट मुकाबला 10 नवंबर यानी कल खेलना है। जिसके पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कई सवालों के जवाब दिए। साउथ अफ्रीका भारत को मिली थी हार टीम […]

Advertisement
Rohit Sharma: ‘एक बुरा परिणाम नहीं बता सकता कि आप क्या हैं’- रोहित शर्मा
  • November 9, 2022 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया को एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ ये नॉकआउट मुकाबला 10 नवंबर यानी कल खेलना है। जिसके पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कई सवालों के जवाब दिए।

साउथ अफ्रीका भारत को मिली थी हार

टीम इंडिया सुपर-12 के मुकाबले में शानदार परफॉर्मेंस करते हुए ग्रुप बी के टॉप पर जगह बनाई। भारत ने पांच में से चार मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। टीम को एकमात्र हार साउथ अफ्रीका के खिलाफ झेलनी पडी।

कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात

रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, ‘ हमें इस बात पर गर्व महसूस कर सकते हैं कि हम यहां तक पहुंचे। दो अच्छी टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। हमें आगे भी अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखना होगा, वैसे कोई एक बुरा परिणाम ये नहीं बता सकता की आप क्या हैं। ‘

रोहित शर्मा ने चोट पर दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से जब उनके चोट की गंभीरता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ कल अभ्यास के दौरान जरूर मुझे गेंद लगी थी लेकिन फिलहाल सब कुछ ठीक है। अभी मै अच्छा महसूस कर रहा हूं। ‘

शॉर्ट पिच गेंद पर हुए थे चोटिल

बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज एंव कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल मुकाबले से पहले एडिलेड में नेट प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान एक शॉर्ट पिच गेंद तेज उछाल लेते हुए उनकी दाई बांह पर लगी और वो अभ्यास छोड़ कर चले गए। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने दोबारा प्रैक्टिस शुरु की।

Gautam Gambhir: ये भारतीय खिलाड़ी जीतेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब, गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

PAK vs NZ: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा है भारी?

Advertisement